आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही नई टीम अहमदाबाद ने अपने तीन खिलाड़ियों का लगभग चयन कर लिया है। इसके अलावा लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल सहित तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार लखनऊ फ्रेंचाइजी 60 करोड़ रुपये के पर्स के साथ फरवरी की नीलामी में एंट्री करेगी। ऐसे में टीम ने केएल राहुल को 15 करोड़, मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीदा है।
ESPNcricinfo has learned that KL Rahul, Marcus Stoinis and Ravi Bishnoi have been picked up by the Lucknow IPL franchise
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2022
It is also believed that KL Rahul will captain the team ⤵ #IPL2022
लखनऊ फ्रेंचाइजी की पहली पसंद केएल राहुल थे। यही नहीं पिछले साल आरपी संजीव गोयनका समूह द्वारा पिछले अक्टूबर में लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ (लगभग 940 मिलियन अमरीकी डॉलर) में खरीदा गया। साल 2018 से शानदार प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल ने बतौर कप्तान पंजाब किंग्स से किनारा करने का मन बनाया और टीम ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज भी कर दिया, जिसके बाद लखनऊ ने बिना समय जाहिर किये बिना उन्हें अपनी टीम में जगह दे दी है।
साल 2014 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदा गया था। जिसके बाद राहुल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए। वहीं पंजाब फ्रेंचाइजी ने साल 2018 की नीलामी में उन्हें 11 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
बता दें, साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ शुरुआत करने वाले मार्कस स्टोइनिस को 2020 में 4.8 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद वापसी की। स्टोइनिस ने कैपिटल्स के लिए खेले गए 27 मैचों में 142.71 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए साथ ही 15 विकेट भी चटकाए। ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए लखनऊ चौथी आईपीएल फ्रेंचाइजी होगी।