BREAKING NEWS

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾JI प्रमुख सिराजुल हक ने कहा- 'पाकिस्तान में राजनीतिक खींचतान के चलते लग सकता है मार्शल लॉ '◾प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾

घरेलू मैदान पर Md.Siraj का कहर, हाथ से निकलती हुई मैच को बचाकर जीता घर वालों का दिल

श्रीलंका के बाद भारतीय टीम अब अगले मिशन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से कर चुकी हैं। साल का पहला वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव न्यूजीलैंड हैं, जोकि वर्तमान समय में वनडे की नंबर-1 टीम हैं। वहीं कल दोनों देश के बीच 3 मैचों का पहला वनडे मुकाबला खेला गया, जो कि रोमांच से भरपूर रहा। इस मुकाबले में बल्लेबाजी में पहले शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से कहर लाया और फिर अपने घर पर खेल रहे पहला मुकाबला मोहम्मद सिराज ने जो कहर बरपाया, वो देखने लायक था।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोहित शर्मा का यह फैसला हर तरह से सही साबित हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 349 रन बनाएं। भारत के बल्लेबाज तो एक छोड़ पर लगातार अपना विकेट गवांते जा रहे थे, मगर दूसरे छोड़ से 23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए समा बांधे रखा। अकेले दम पर भारत को एक मजबूत टोटल दिया और साथ ही साथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवे खिलाड़ी बन गए। गिल ने कल 149 गेंदों पर 208 रन की जबरदस्त पारी खेली और समझदारी दिखाते हुए, जिम्मेदारी उठाते हुए न्यूजीलैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा।

वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तब एक बार फिर से सिराज का तूफान आया और अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए हमेशा की तरह पावरप्ले में एक बार फिर से विकेट अर्जित किए और अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने तीसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को 10 रन पर चलता किया। इसके बाद मेहमान टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और 30 ओवर तक भारत ने मैच सुनिश्चित कर लिया था। मगर फिर लगभग हार चुकी दुनिया की नंबर-1 टीम आसानी से कहां हार मानने वाली थी। उनके खेमे से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल ब्रेसवेल ने जो ताबड़तोड़ छक्के-चौके की बरसात लाए, वो काबिले तारिफ थी। वहीं उनका अच्छा साथ दिया मिशेल सेंटनर ने, जिन्होंने 45 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। ब्रेसवेल और सैंटनर ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी निभाई और भारतीय टीम की जान हलक पर डाल दी। तभी भारतीय कप्तान ने लोकल बॉय मोहम्मद सिराज को वापस से बॉल पकड़ाया और इस अटूट साझेदारी को तोड़ने का जिम्मा दिया।

मोहम्मद सिराज ने अपने कप्तान की बात बखूबी मानी और मिशेल सेंटनर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा कर घर के शेर बनकर दहाड़े। सिराज के परिवार वाले भी उनका मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। वहीं सिराज ने पूरे मुकाबले में 10 ओवर फेंक कर मात्र 46 रन दिए और 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। पहले डेवोन कॉन्वे के बाद उन्होंने मेहमान टीम के कप्तान टॉम लाथम को  24 रन पर चलता किया, उसके बाद सेट बल्लेबाज सेंटनर को और उसकी ही अगली गेंद पर नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी शिपले को। वहीं ब्रेसवेल को 140 रन पर अंतिम ओवर में शार्दुल ने पगबाधा आउट किया। अंत में भारतीय टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।