BREAKING NEWS

दिल्ली आबकारी केस: ED के सामने तीसरी बार पेश हुईं कविता, अब तक 12 लोग हो चुके हैं अरेस्ट ◾CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी की विभिन्न सेवाओं में मिलेगा स्थान◾श्रीलंका को IMF से मिला 2.9 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे किया आभार व्यक्त◾West Bengal: हावड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से टकराई कार, 3 की मौत◾झारखंड में कोविड वायरस के दस मामले और H3N2 के दो मामले मिले◾ सेक्स स्कैंडल मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित गिरफ्तारी के लिए न्यूयार्क में तैयारी◾ Punjab: CM भगवंत मान ने जनता को दिया संदेश, कहा- 'मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, राज्य सुरक्षित हाथों में'◾BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केजरीवाल केंद्र व प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे◾Uttar Pradesh: CM योगी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, कहा- सरकारी सेवाओं में 500 खिलाड़ियों की होगी भर्ती◾लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾

International League में MI टीम ने 157 रन के बड़े अंतर से जीता मैच, Pollard ने खेली तूफानी पारी

 यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग में एमआई एमिरेट्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को 157 रन के बड़े अंतर से हराया। एमआई की इस जीत में टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी की। कप्तान कीरोन पोलार्ड, आंद्रे फ्लेचर और मोहम्मद वसीम ने धमाकेदार बैटिंग की और बॉउंड्री की बरसात की। इन तीनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया और टीम के स्कोर को 241 रन तक पहुंचाया। जिसके बाद गेंदबाज़ो के बेहतरीन प्रदर्शन से डेजर्ट वाइपर्स को 84 रन पर समेट  दिया। 

शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में वाइपर्स के कप्तान कॉलिन मुनरो ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। जोकि उन्हें उल्टा पड़ गया और एमआई के ओपनर आंद्रे फ्लेचर और मोहम्मद वसीम ने तूफानी शुरआत की 12.3 ओवर में 141 रन जोड़े। जिसमें फ्लेचर ने 39 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली और मतीशा पथिराना की गेंद पर आउट होगये। इसके बाद 15वे ओवर में टॉम करन ने वसीम और नजीबुल्लाह जादरान को आउट कर दो झटके दिए।  लेकिन इसका असर एमआई की टीम पर नहीं हुआ। 

तीन नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान पोलार्ड ने 19 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 50 रन जड़ कर डैन मूसली के साथ 32 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 241 तक पहुंचाया। मूसली ने भी 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। 

इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी वाइपर्स की शुरआत अच्छी नहीं रही और कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। वाइपर्स ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में 47 रन पर अपने 6 बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए। फजलहक फारूकी ने पावर प्ले में तीन विकेट चटकाए। उनका अच्छा साथ दिया एक विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट और दो विकेट लेकर जहूर खान ने। इस तरह डेजर्ट वाइपर्स की टीम केवल 12.1 ओवर में 84 रन पर सिमट गई और एमआई एमिरेट्स ने इस मैच को 157 रन के बड़े अंतर जीता। वाइपर्स की तरफ से टॉम करन और मार्क वाट ने सबसे ज्यादा 12-12 रन बनाए।