BREAKING NEWS

Delhi Assembly: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- दिल्ली का बजट रोकना 'शर्मनाक'◾Share market : मजबूत वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में तेजी◾ CM केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र , दिल्ली का बजट न रोकें◾आज का राशिफल (21 मार्च 2023)◾महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾

मुश्ताक अली में रहा कई खिलाड़ियों का बोलबाला, वहीं क्रुणाल का बल्ला रहा खामोश

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत मंगलवार यानि कि 11 अक्तूबर को हो गई और पहले दिन ही कई स्टार खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने निराश भी किया. इसके अलावा कुछ मैच बारिश के कारण रद्द भी करने पड़े. वहीं केरल, दिल्ली, मुंबई, ओडिशा, बड़ौदा, गोवा, मेघालय, उत्तराखांड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत से ट्रॉफी का आगाज किया हैं. 

वहीं भारत के लिए खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया. पडिक्कल ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक लगाया और 62 गेंद में 124 रन कीतुफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और छह छक्के भी जड़े. पड्डीकल के अलावा अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी 38 गेंद पर 50 रन की तेज पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बदौलत कर्नाटक की टीम अफने 2 विकेट खोकर 20 ओवर में 215 रन बनाए. वहीं विपक्षी टीम महाराष्ट्र इस बड़े लक्ष्य के सामने फिकी नजर आई और 20 ओवर में मात्र 116 रन ही बना सकी और कर्नाटक ने अपने पहले मुकाबले को 99 रन से जीत लिया.

इसके बाद जिस खिलाड़ी ने का दिन काफी शानदार रहा, वो हैं वेंकटेश अय्यर. हार्दिक पांड्या के फिट होने के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए वेंकटेश ने अपनी टीम मध्य प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में धमाकेदार अर्धशतक लगाते हुए 31 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली औऱ भी गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए अपने 4 ओवरों में महज 20 रन लूटाकर विपक्षी टीम के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.  पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में अपने पांच विकेट खोकर 173 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में मात्र 135 रन पर ढेर हो गई और मध्य प्रदेश ने 38 रनों से जीत हासिल कर ली.

इसके बाद मुंबई ने मिजोरम की टीम को नौ विकेट से पटकनी दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम अफने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 98 रन ही हना सकी, जिसे मुंबई की टीम ने सिर्फ 10.3 ओवर में ही अपने एक विकेट खोकर 103 रन बना डाली. मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 34 गेंद पर ताबड़तोड़ 55 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं उनका साथ अमन खान ने दिया, जिन्होंने 22 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए.

एक अन्य मैच में बड़ौदा ने नगालैंड को सात विकेट से हरा दिया जिसमें क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 11 रन दिए पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. वहीं उनका बल्ला भी कल नहीं बोला और मात्र आठ गेंदों का सामना कर आठ रनही बनाए. कप्तान अंबाती रायुडू ने नाबाद 10 रन बनाए। वहीं, हरियामा ने सेना को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया.