BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

मुथैया मुरलीधरन ने की भविष्यवाणी-अश्विन के पास 800 विकेट लेने की क्षमता,नाथन लियोन ज्यादा खास नहीं

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट के रिकॉर्ड ध्वस्त करना किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल काम होगा। हालांकि,उनका खुद का ऐसा मानना है कि दुनिया में एक ऐसा ऑफ स्पिनर है जो उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। दरअसल मुरलीधरन का मानना है कि भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जी हां मुरलीधरन वो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को इसके काबिल नहीं समझते क्योंकि उन्हें लियोन में क्षमता की कमी खलती है। 

हाल ही में मुरलीधरन ने बताया की अश्विन के पास शानदार मौका है क्योंकि वे महान गेंदबाज हैं। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई भी युवा गेंदबाज 800 तक जा सकता है। उन्होंने कहा, नाथन लॉयन शायद वहां तक पहुंचने के लिए काफी नहीं हैं। वह 400 के करीब हैं लेकिन उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मैच खेलने होंगे।

 

लॉयन शुक्रवार से गाबा में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच में शिरकत करेंगे जो उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। वहीं लॉयन के हमवतन पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न को लगता है कि लॉयन 600-650 विकेट ले सकते हैं। अगर वह अपने आपको चोटों से मुक्त रखते हैं तो मुझे लगता है कि वह अगले पांच साल और खेल सकते हैं। इसका मतलब है कि वह 50 टेस्ट मैच और खेल लेंगे और अगर वह हर मैच में चार विकेट भी लेते हैं तो 200 और विकेट होते हैं, यह 250 भी हो सकते हैं।

बताते चले मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट के वो धुरंधर हैं जिन्होंने अकेले ही 800 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं,जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले हैं,जिन्होंने अपने करियर में 619 विकेट चटकाए थे।