BREAKING NEWS

पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾

तूफानी फिफ्टी के बाद नितीश राणा ने क्यों बनाया हाथों से 'M' अक्षर का साइन? वजह है बेहद दिलचस्प

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए आर्ईपीएल के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर जीत के साथ अपने सफर की शुरूआत कर ली है। केकेआर ने यह मुकाबला 10 रनों से जीतकर अपने नाम किया। वहीं इस मुकाबले में नितीश राणा केकेआर की जीत के हीरो बनकर उभरे हैं जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। 

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला इस मैच के दौरान नीतीश राणा ने अपना काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। नीतीश राणा ने अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से सरनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के पसीने छुड़वा दिए और 56 गेंदों पर 80 रन जड़ दिए। ऐसे में नीतीश ने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए। 

बल्लेबाज ने ऐसे मनाया जश्न...

जब नीतीश राणा ने 37 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए तो अपने अर्धशतक को उन्होंने कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया था और दाएं हाथ की उंगलियां दिखाकर एक इशारा किया। दरअसल पचासा जड़ते ही नीतीश राणा ने उंगलियों से ‘M’ बनाया था। जो उन्होंने अपने दोस्तों को समर्पित किया था।  

जी हां नीतीश ने मैच के बाद हरभजन सिंह को दिए एक इंटरव्यू में इस सेलिब्रेशन का राज सबसे शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह सेलिब्रेशन उनके दोस्तों के लिए था। नीतीश ने बताया कि उनके दोस्त 'ब्राउन मुंडे' सॉन्ग बहुत गाते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने दोस्तों से कहा था कि जब मैं ऐसा करूं तो सोच लेना कि हम सब ब्राउन मुंडे हैं। 

आईपीएल में केकेआर की ओर से ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए नीतीश राणा ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करी। मालूम हो नीतीश आईपीएल शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन फिर उन्होंने कोरोना को जल्दी ही मात देकर केकेआर के लिए शानदार वापसी भी की है। खास बात बल्लेबाज का आईपीएल में यह 12वां अर्धशतक था।  

वहीं मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 187 रन बनाए। नीतीश के अलावा राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर नॉटआउट 22 रन बनाए।