इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए आर्ईपीएल के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर जीत के साथ अपने सफर की शुरूआत कर ली है। केकेआर ने यह मुकाबला 10 रनों से जीतकर अपने नाम किया। वहीं इस मुकाबले में नितीश राणा केकेआर की जीत के हीरो बनकर उभरे हैं जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला इस मैच के दौरान नीतीश राणा ने अपना काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। नीतीश राणा ने अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से सरनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के पसीने छुड़वा दिए और 56 गेंदों पर 80 रन जड़ दिए। ऐसे में नीतीश ने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए।
बल्लेबाज ने ऐसे मनाया जश्न...
जब नीतीश राणा ने 37 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए तो अपने अर्धशतक को उन्होंने कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया था और दाएं हाथ की उंगलियां दिखाकर एक इशारा किया। दरअसल पचासा जड़ते ही नीतीश राणा ने उंगलियों से ‘M’ बनाया था। जो उन्होंने अपने दोस्तों को समर्पित किया था।
जी हां नीतीश ने मैच के बाद हरभजन सिंह को दिए एक इंटरव्यू में इस सेलिब्रेशन का राज सबसे शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह सेलिब्रेशन उनके दोस्तों के लिए था। नीतीश ने बताया कि उनके दोस्त 'ब्राउन मुंडे' सॉन्ग बहुत गाते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने दोस्तों से कहा था कि जब मैं ऐसा करूं तो सोच लेना कि हम सब ब्राउन मुंडे हैं।
Talk about being on song 🎶🎶@28anand gets @harbhajan_singh & @NitishRana_27 rapping post @KKRiders' win over #SRH. 😎😎 #VIVOIPL #SRHvKKR @Vivo_India
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2021
Watch the full interview 🎥👇https://t.co/9hAW2yvm0H pic.twitter.com/DlL6osKbfY
आईपीएल में केकेआर की ओर से ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए नीतीश राणा ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करी। मालूम हो नीतीश आईपीएल शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन फिर उन्होंने कोरोना को जल्दी ही मात देकर केकेआर के लिए शानदार वापसी भी की है। खास बात बल्लेबाज का आईपीएल में यह 12वां अर्धशतक था।
वहीं मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 187 रन बनाए। नीतीश के अलावा राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर नॉटआउट 22 रन बनाए।