BREAKING NEWS

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾

नितीश राणा ने दी थी कोहली को गन्दी गन्दी गलियां पर कोहली ने जो किया वो ............

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकत्ता नाइट राईडर्स के बीच रविवार को हुए मैच में नितीश राणा ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं नितीश राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी में 25 गेंदो को सामना करते हुए 34 रन बनाए थे।

\"\"इसके अलावा यदि बात गेंदबाजी की करें तो इन्होंने विराट कोहली और एबी डीवीलीयर्स का विकेट हासिल करके मैच का रूख पूरी तरह से बदल लिया था। आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली को गाली देने वाले नितीश राणा को कोहली ने शानदार उपहार दिया है। कोहली ने नितीश राणा को विराट कोहली को बैट तोहफे के तौर पर दिया है। \"\"

नितीश राणा ने इस बैट के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और विराट कोहली का आभार व्य्क्त किया है।नितीश राणा ने कोहली की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट से कहा है

कि “जब आप खेल के महानतम खिलाड़ियों से अपनी सराहना प्राप्त करते हैं, तो इसका मतलब आप कुछ सही कर रहे हैं। इस बल्ले के लिए धन्यवाद, विराट भैया, यह एक ऐसा प्रोत्साहन था। जिसकी मुझे काफी जरुरत भी थी”।

\"\"

नितीश राणा के आईपीएल करियर की बात करे तो इन्होने अब तक 19 मैच खेले है , जिसमे इन्होने 31.40 की शानदार औसत के साथ 471 रन बनाए है ।\"\"

औसत के साथ साथ इनकी 130 की स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार है।नितीश राणा ने अपने आईपीएल मे अब तक 4 अर्धशतक लगाए है ।नितीश राणा घरेलू क्रिकेट मे दिल्ली की टीम से खेलते नजर आते है ।दिल्ली की टीम से यह अक्सर शानदार प्रदर्शन करते ही नजर आते है।\"\"

बता दें कि इस मैच के दौरान नितीश राणा ने कप्तान विराट कोहली की विकेट लेने के जोश-जोश में गाली दे दी थी। नितीश राणा के इस स्वभाव के बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे