PKL 23 के 109वें मुकाबले में पुनेरी पलटन का सामना बेंगलुरु बुल्स से हुआ। इस मैच में उम्मीद के अनुरूप पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को 44-31 से हरा दिया।
HIGHLIGHTS
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने एक दम शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पुनेरी पलटन के लिए इस मैच में असलम मुस्तफा ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स हासिल किए। उनका बखूबी साथ दिया आकाश शिंदे (8) और मोहित गोयत (7) ने जबकि गौरव खत्री और मोहम्मद रेज़ा चियानेह ने 4-4 पॉइंट का योगदान दिया। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स की तरफ से सुशील ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट हासिल किए वहीं परतीक ने 6 पॉइंट हासिल कर हाई-5 लगाया, लेकिन इनके अलावा टीम का अन्य कोई भी खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं कर पाया। रण सिंह और भारत ने ज़रूर 4-4 पॉइंट का योगदान दिया लेकिन यह टीम को 1 अंक तक नहीं दिला पाया आलम यह रहा की टीम के कप्तान सौरभ नंदल सिर्फ 3 पॉइंट हासिल कर पाए। इस जीत के बाद पुनेरी पलटन 76 अंको के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुँच गई है जबकि बेंगलुरु बुल्स की यह PKL 23 की 10वीं हार है, इस हार के बाद बेंगलुरु बुल्स 48 अंक के साथ सातवें पायदान पर ही बनी हुई है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।