पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, Ashwini और Tanisha ने कर दिखाया

पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है,  Ashwini और Tanisha ने कर दिखाया
Published on

पिछले दो सप्ताह से शानदार प्रदर्शन कर रही Indian women's badminton doubles टीम Ashwini पोनप्पा और Tanisha क्रास्टो  बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में चार पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई ।

HIGHLIGHTS 

  • इस साल जनवरी में साथ खेलना शुरू किया था
  • तीसरा महिला युगल खिताब जीता
  • लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी   

34 वर्ष की Ashwini और 20 वर्ष की Tanisha  ने इस साल जनवरी में साथ खेलना शुरू किया था । दोनों ने रविवार को गुवाहाटी मास्टर्स में चीनी ताइपै की सुंग शुओ युन और यू चियेन हुइ को सीधे गेम में हराकर दूसरा सुपर 100 खिताब और तीसरा महिला युगल खिताब जीता, दोनों लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी । अब उनके 16 टूर्नामेंटों में 44590 अंक हैं ।

भारत की ही गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली 19 टूर्नामेंटों में 49435 अंक के साथ 19वें स्थान पर है । लक्ष्य सेन पिछले दो सप्ताह से नहीं खेलने के बावजूद एक पायदान चढकर 17वें स्थान पर हैं । एशियाई खेलों के चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे नंबर पर हैं । एच एस प्रणय एकल रैंकिंग में आठवें और पी वी सिंधू 12वें स्थान पर हैं जबकि किदाम्बी श्रीकांत 24वें स्थान पर हैं ।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com