पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख रमीज राजा का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी आईसीसी की फंडिंग से चलता है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) को 90 प्रतिशत की फंडिंग भारत से होती है। इसके साथ ही रमीज राजा का मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन चाहें उस दिन पीसीबी बर्बाद हो सकता है।
रमीज राजा ने सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (आईपीसी) की मीटिंग में कहा, समय आ गया है कि पीसीबी इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करे और स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे। बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने रमीज राजा के इस बयान का वीडियो भी ट्वीट किया।
पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है। एक तरह से इंडिया का पैसा पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है। अगर कल को भारतीय प्रधानमंत्री ये सोच लेते हैं कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो पीसीबी ढह भी सकता है।"“50% of PCB is run on ICC funding. 90% of ICC is run on BCCI funding. India is running PCB. Modi can shut down PCB the day he wants.”
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 7, 2021
- PCB Chairman, Ramiz Raja pic.twitter.com/4DOqJOQLGJ
रमीज ने कहा कि आसीसी ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ की तरह बन गई है और अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की पुष्ट श्रृंखला के रद्द होने जैसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकना है तो पीसीबी को अपनी बात रखनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने जो किया वह अस्वीकार्य है क्योंकि उन्होंने अब तक हमारे साथ कोई सूचना साझा नहीं की है कि किस आधार पर उन्होंने पाकिस्तान में श्रृंखला रद्द की। लेकिन अब वह श्रृंखला का कार्यक्रम दोबारा तय करने का प्रयास कर रहे हैं। ’’