इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में अक्टूबर महीने में होने वाला है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि उन्हें वीजा को लेकर भारत सरकार पर भरोसा नहीं है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कहा कि यदि वीजा को लेकर भारत सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती है, तो टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर देना चाहिए।ICC भी लगातार टूर्नामेंट की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। यदि साल के आखिर में भारत टूर्नामेंट कराने में सक्षम नहीं होता है, तो ICC टी-20 वर्ल्ड कप को शिफ्ट कर देगा। इसके लिए UAE को ऑप्शन के तौर पर रखा गया है।

असल में इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना था। हालांकि, कोरोना के कारण यह मेजबानी भारत को दे दी गई। ऑस्ट्रेलिया अब 2022 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। इस कारण ICC दोनों देश के बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है। यदि बात नहीं बनती तो टूर्नामेंट को शिफ्ट भी किया जा सकता है।एहसान मनी ने लाहौर में मीडिया से कहा, ‘हमारी सरकार ने हमसे कभी नहीं कहा कि हम वहां (भारत में) ना खेलें। हम ICC के नियमानुसार खेलने के लिए कहीं भी जाने को तैयार हैं। हम नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते। ICC के एग्रीमेंट के मुताबिक, हम भारत सरकार से हमारी टीम और स्टाफ के वीजा को लेकर लिखित में आश्वासन चाहते हैं। फैंस, पत्रकार को भी वीजा देना होगा।’

मनी ने कहा, ‘ICC ने हमसे कहा था कि हमें यह लिखित आश्वासन दिसंबर 2020 तक मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद हमने फिर से ICC चेयरमैन से इस बारे में जनवरी और फरवरी में सीधे बात की थी। हमने ICC मैनेजमेंट से भी स्पष्ट कह दिया है कि हमें मार्च तक लिखित में आश्वासन चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम टूर्नामेंट को भारत से UAE में शिफ्ट करने की मांग करेंगे।’