BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम तैयार, शोएब मलिक की उम्मीद पर फिरा पानी, छलका दर्द

टी20 विश्व कप के लिए सभी देश अपनी टीम तैयार कर रहे है और अब खबर आई है कि पाकिस्तान की भी टॉप-15 खिलाड़ी विश्व कप के लिए फाइनल हो चुके हैं. पाकिस्तान की विश्व कप वाली टीम में लगभग सभी वही खिलाड़ी को चुना गया जो एशिया कप में आपको दिखाई दिए थे. 

हालांकि इसमें एक इजाफा किया गया है, और वो ये है कि चोटिल स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को वापस टीम में जगह दी गई हैं. उनके वापसी से टीम की गेंदबाजी लाइन और भी ज्यादा मजबूत हमें देखने को मिलेगी. वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमान को 15 मेंबर के स्कवर्ड में शामिल नहीं किया गया है. कहा जा रहा कि वो चोटिल हो गए हैं, हालांकि हम ये भी मान सकते है कि उनके ना होने से टीम को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि वो एशिया कप में भी फॉर्म में नहीं थे. 

हालांकि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है कि जो प्रेशर में खेलना जानते हैं, पर देखा जाए तो टीम में अनुभवी खिलाड़ी की कमी है. शोएब मलिक जैसे वरिष्ठ और अनुभव से भरपूर खिलाड़ी को टीम में होना चाहिए था, क्योंकि वो काफी सालों से पाकिस्तान के लिए खेलते आ रहे है, वहीं बड़े मैचों में उनका काफी लंबा अनुभव है. हालांकि चयन न किए जाने पर उन्हें कही ना कही दुख भी हुआ है, ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि उनकी बातों से भी लगता हैं. 

टीम चयन किए जाने के बाद उन्होंने खुद से जुड़ी एक बात भी बताई थी कि उनकी बाबर आजम से एक बार बात हुई थी, जिसमें बाबर ने टी20 विश्व कप 2021 के वक्त उनसे सवाल किया था कि क्या मैं तब संन्यास लेना चाहता हूं. जिसपर शोएब ने कहा भी कहा था कि देखिए, इन बातों पर पारदर्शी बातचीत होनी चाहिए, सभी को पता होना चाहिए कि मुझे क्या चाहिए. मैंने इतने साल खेले हैं, मुझे लगता है कि मैं इसके लायक हूं. बोर्ड क्या चाहता है और खिलाड़ी क्या चाहता है, इस पर कुछ स्पष्टता होनी चाहिए.

इसके बाद उन्होंने बाबर, से कहा कि अभी के माहौल को देखते हुए और हाल के दिनों में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, मैं खेलना नहीं चाहता. अगर आप मेरी फिटनेस पर जवाब चाहते हैं या मैं टीम पर बोझ बन सकता हूं, तो ऐसा कुछ नहीं है. आप मेरी फिटनेस जानते हैं. अगर आप चाहते हैं कि मैं खेलूं तो मैं पाकिस्तान के लिए उपलब्ध रहूंगा.

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर ने भी टीम सिलेक्शन के बाद कहा कि चीफ सिलेक्टर ने चीप सिलेक्शन किया है. इसका मतलब साफ है कि वो टीम में चुने गए खिलाड़ियों  से खुश नहीं है और उनके अनुसार टीम में कुछ और बदलाव किए जा सकते थे. 

तो मैं आपको बता दूं कि टीम में कौन कौन से खिलाड़ी है, जो विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. 

इसमें नाम आता है बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी