BREAKING NEWS

आज का राशिफल (21 मार्च 2023)◾महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का किया फैसला,10 ओवर के बाद पाकिस्तान 60 /3 स्कोर

कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में टी20 मुकाबला हो रहा है। जहाँ पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इसे पहले बारिश के कारण टॉस एक घंटे देरी से किया गया। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है और आज का मैच जीत कर मेडल की रेस में बने रहना चाहेगी।


टॉस के वक्त कप्तान हरमप्रीत ने कहा, 'हमारे लिए दो बदलाव है। पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। इन परिस्थितियों में पीछा करना हमेशा बेहतर होता है। उसी अप्रोच के साथ जाना चाहते हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। वहीँ पाकिस्तान की कप्तान बिस्मा मारूफ ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण मैच है, एक लक्ष्य रखना चाहेंगे। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बहुत जरूरी मैच है ये। प्लेइंग 11 की बात करें तो भारत ने आज दो बदलाव किये हैं, सब्भिनेनी मेघना और स्नेह राणा को प्लेइंग शामिल किया गया है वहीं राजेस्वरी गायकवाड़ और हरलीन देओल को बहार किया गया है। राजेस्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगी साबित हुई थी। अपने दो ओवर में 24 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला था। वहीँ हरलीन देओल बल्ले से असफल रही थी।  पाकिस्तान की प्लेइंग 11 की बात करे तो उनकी प्लेइंग में कोई चेंज नहीं है जो पिछले मैच में प्लेइंग थी वो ही प्लेइंग है।


आपको बता दें की बारिश के कारण मैच को 18 ओवर का कर दिया गया है और पावर प्ले 5 ओवर का होगा। भारतीय टीम ने मैच की शुरआत शानदार की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी करने वाली रेणुका ठाकुर ने पहला ओवर मेडन डाला। उसके बाद मेघना सिंह ने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर इरम जावेद को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान बिसम मारूफ क्रीज़ पर आई और मुनीबा अली के साथ मिलकर पावर प्ले तक कोई विकेट नही गिरने दिया। पावर प्ले का आखिरी ओवर डालने आई रेणुका की पहली दो गेंदों पर मुनीबा ने दो चौके लगाए और इस ओवर में कुल 11 रन बटोरे और पांच ओवर में 26 रन पर एक विकेट किया। 

इसके बाद 9वें ओवर में स्नेह राणा ने कप्तान मारूफ को आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक दिख रही मुनीबा अली को भी आउट कर पाकिस्तान को डबल झटका दिया। मुनीबा ने 30 गेंदों पर 32 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद 60 रन पर 3 विकेट है। ओमानिया सोहेल और आएशा नसीम इस समय क्रीज़ पर है।