PKL 23 Playoff Schedule : एलिमिनेटर और सेमीफाइनल मैचों की पूरी जानकारी

PKL 23 Playoff Schedule : एलिमिनेटर और सेमीफाइनल मैचों की पूरी जानकारी
Published on

PKL 23 के लीग स्टेज का अंत हो चुका है और अब फैंस प्ले-ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 26 फरवरी से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने वाले हैं, जिसमें 6 टीम खिताबी जीत दर्ज करने आपस में भिड़ते हुए नज़र आएंगी। फैंस के मन में जरूर सवाल होगा कि आखिर PKL 23 के एलिमिनेटर में किस टीम का मुकाबला कौन सी टीम के खिलाफ होगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको प्ले-ऑफ में होने वाले सभी मैचों की जानकारी देने वाले हैं।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23 में लीग स्टेज समाप्त
  • प्लेऑफ में 6 टीम के बीच चलेगा संघर्ष
  • जयपुर और पुणे सेमीफाइनल खेलेंगी
  • अन्य चार टीम एलिमिनेटर में भिड़ेंगी

PKL 23 में पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। एक तरफ पुणे और जयपुर की टीमों ने टॉप-2 में जगह बनाते हुए सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, तो दूसरी तरफ बची हुई चार टीमों को पहले एलिमिनेटर मुकाबले खेलने होंगे। तीसरे, चौथे, 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को अगर PKL 23 का खिताब जीतना है, तो उन्हें लगातार तीन मैचों को जीतना होगा। गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स ने सीजन 8 के बाद पहली बार और हरियाणा स्टीलर्स ने सातवें सीजन के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली केसी पिछले सीजन में भी प्लेऑफ का हिस्सा बनी थी।

PKL 23 एलिमिनेटर 1 – दबंग दिल्ली केसी (तीसरा पायदान) vs पटना पाइरेट्स (छठा पायदान), 26 फरवरी 2024, रात 8 बजे से

PKL 23 एलिमिनेटर 2 – गुजरात जायंट्स (चौथा पायदान) vs हरियाणा स्टीलर्स (पांचवां पायदान), 26 फरवरी 2024, रात 9 बजे से

PKL 23 सेमीफाइनल 1 – पुनेरी पलटन (पहला पायदान) vs पहले एलिमिनेटर की विजेता, 28 फरवरी 2024, रात 8 बजे से

PKL 23 सेमीफाइनल 2 – जयपुर पिंक पैंथर्स (दूसरा पायदान) vs दूसरे एलिमिनेटर की विजेता, 28 फरवरी, रात 9 बजे से

PKL 23 फाइनल –  सेमीफाइनल 1 की विजेता vs सेमीफाइनल 2 की विजेता, 1 मार्च 2024, रात 8 बजे

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com