BREAKING NEWS

आज का राशिफल (02 जून 2023)◾एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री से की मुलाकात◾जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : ब्रज भूषण◾दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾

Playoff 2023: GT के खिलाफ दर्ज की रिकॉर्ड जीत, Dhoni की CSK पहुंची फाइनल में

आईपीएल सीजन-16 का हमें पहला फाइनलिस्ट मिल चुका हैं।चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल इतिहास में 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। कल धोनी की चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। चेन्नई ने पहली बार गुजरात को हराया और एक स्पेशल जीत दर्ज की। ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले के हीरो रहे, जो कि पहले इनिंग में 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।

कल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार गुजरात को हराया और ऐसे मुकाबले में हराया, जहां टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। वहीं 2 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब गुजरात टाइटंस को किसी भी टीम ने ऑल आउट कर दिया। चट्टान की तरह खड़ी गुजरात के सामने जीत हासिल करना इतना आसान नहीं था, मगर माही आर्मी ने अपने हौसले बुलंद रखे और अनुभव का फायदा उठा कर जीत हासिल कर ली। मुकाबले की बात करें तो गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद चेन्नई की ओपनिंग काफी जबरदस्त रही। ऋतुराज ने एक अहम पारी खेली, जिसका अच्छा साथ दिया डेवोन कॉन्वे ने। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई।

20 ओवर में कुल 172 रन बनाए सीएसके ने। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 157 रन पर ऑल-आउट हो गए और अब इस टीम को क्वालीफायर-2 खेलना होगा, जहां लखनऊ या मुंबई में से कोई एक टीम अपनी जगह आज बना लेगा। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इसके बाद राशिद खान ने अंत में 61 पर 30 रन लगातार एक पल के लिए गुजरात की उम्मीदों को जगाया था मगर धोनी के आगे कहा किसी की चलने वाली हैं। उन्होंने अलग तरह का फिल्ड सेट किया और राशिद को फंसा कर पवेलियन की तरफ चलता किया। चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर, महेश तिक्ष्णा, जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए, तो वहीं तुषार देशपांडे को 1 विकेट हाथ लगा। 

तो अब यह देखना है कि चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करती है या फिर नहीं। हालांकि फाइनल में जो भी हो, लेकिन 14 आईपीएल खेल कर धोनी की चेन्नई 12 बार प्लेऑफ में और 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हैं। आपको क्या लगता है, क्या इस बार सीएसके आईपीएल की ट्रॉफी एक बार फिर से अपने नाम कर पाएगी।