गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 25वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम की जीत के लिए हम भूमिका निभाई और पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले केकेआर टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। रसेल ने नाबाद 45 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दबंग दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने महज 41 गेंदों का सामना करके 82 रन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 16.3 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए।
मैच की शुरुआत में ही शॉ ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे,उन्होंने केकेआर के तेज गेंदबाज शिवम मावी के इस ओवर में लगातार 6 चौके जड़े और शिवम के एक ओवर में पृथ्वी शॉ ने 25 रन बना डाले। खास बात आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब एक ओवर में बल्लेबाज ने 6 चौके मारे हैं। इससे पहले ये कारनामा 2012 में अजिंक्य रहाणे ने किया था।
शिवम ने शॉ का गाला दबाया
इसके बाद पृथ्वी शॉ केवल18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से धूल चटाई हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ और शिवम मावी आपस में बात करते हुए नजर आए। इस बीच शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ का मजाकिया अंदाज में गला भी दबाया। जिसके बाद शॉ और शिवम मावी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Foes on the field, friends off it - this is why we love the #VIVOIPL! 😍#Shaw #Mavi #SpiritOfCricket #DCvKKR #IPL2021pic.twitter.com/pXCklXxRTx
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2021
मालूम हो पृथ्वी शॉ और शिवम मावी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। शिवम मावी 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर
इस शानदार जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा आईपीएल सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है। दिल्ली के कुल 10 अंक हैं। बता दें कि इन दोनों टीम्स के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार दिल्ली कैपिटल्स को और 14 बार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है।