Madrid Open में हार के बाद भावुक हुए Rafael Nadal

Madrid Open में हार के बाद भावुक हुए Rafael Nadal
Published on

22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन Rafael Nadal मैड्रिड ओपन के चौथे दौर में मिली हार के बाद भावुक हो गए चूंकि यहां वह आखिरी बार खेल रहे हैं। पांच बार के चैम्पियन नडाल को 31वीं रैंकिंग वाले जिरि लेहेका ने 7 – 5, 6 – 4 से हराया।

HIGHLIGHTS

  • Rafael Nadal मैड्रिड ओपन के चौथे दौर में हारे
  • जिरि लेहेका ने नडाल को 7 . 5, 6 . 4 से हराया
  • हार के बाद भावुक हुए Rafael Nadal


हार के बाद नडाल ने कहा ,'' यह काफी कठिन दिन है लेकिन यही हकीकत है। मेरा शरीर और जिंदगी काफी समय से संकेत दे रहे हैं। मैं इस कोर्ट को अलविदा कह रहा हूं और मेरे लिये यह बहुत भावुक पल है । यहां की यादें सदैव मेरे साथ रहेंगी।''
नडाल के हमवतन स्पेन के ही कार्लोस अल्काराज तीन घंटे तक चले मैच में जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6 . 3, 6 . 7, 7 . 6 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर ने 16वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव को 5 . 7, 6 . 3, 6 . 3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदव ने अलेक्जेंडर बुबलिक को 7 . 6, 6 . 4 से हराया।
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने बीट्रिज हदाद माइया को 4 . 6, 6 . 0, 6 . 2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना अमेरिका की 18वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीस से होगा जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर को 0 . 6, 7 . 5, 6 . 1 से हराया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com