भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Rahul Dravid को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच से पहले संक्षिप्त समारोह में आईसीसी हाल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया गया है।

बता दें कि राहुल द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने हैं। भारतीय टीम के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को स्मारिक कैप सौंपी।
Rahul Dravid को मिला हॉल ऑफ फेम का सम्मान

इस साल 2 जुलाई को आईसीसी ने Rahul Dravid को हाल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की थी। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ से पहले भारतीय क्रिकेटरों में बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले का नाम है। वहीं इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी अभी तक भी स्थान नहीं मिला है।
https://twitter.com/BCCI/status/1057903570542985216Rahul Dravid बोले- महान खिलाडिय़ों के बीच में स्थान पाना सम्मान

Rahul Dravid ने अपने कैरियर में 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक की मदद से 13288 रन, जबकि 344 वनडे मैचों में 12 शतक की मदद से 10899 रन बनाए हैं। वहीं साल 2004 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले द्रविड़ बेहतरीन स्लिप क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्होंने साल 2012 में खत्म हुए अपने टेस्ट कैरियर के दौरान विश्व रिकार्ड 210 कैच लपके हैं।

हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद आईसीसी ने विज्ञप्ति में द्रविड़ के हवाले से कहा, 'आईसीसी द्वारा क्रिकेट हाल आॅफ फेम में शामिल किया जाना बड़े सम्मान की बात है। सभी पीढ़ियों के महान खिलाड़ियों के बीच अपना नाम देखना ऐसी चीज है जिसका क्रिकेट करियर के दौरान सपना ही देखा जा सकता है।'