BREAKING NEWS

ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾

रवि शास्त्री टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों में जोश भरते दिखे ,ड्रेसिंग रूम से सामने आया वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को उसी के घर में पटकने के बाद चारों तरफ टीम इंडिया का डंका बज रहा है। पहले टेस्ट में महज 36 रन पर सिमटने के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की जीत और सीरीज पर कब्जा किसी सपने से कम नहीं है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और गई दिग्गज खिलाडिय़ों के बगैर युवा ब्रिगेड ने जो जज्बा दिखाया है वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे में कोच रवि शास्त्री भी इन युवाओं के कायल हो गए हैं। 

दरअसल सीरीज जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री खिलाडिय़ों में जोश भरते हुए दिखाई दिए। अब इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बीसीसीआई ने साझा किया वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं शुरुआत जीत के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाडिय़ों की तस्वीरों की होती है। एक दूसरे से गले-मिलते और प्रोत्सहित करते ये जांबाज हाथों में तिरंगा थामे गाबा के चक्कर लगाते हैं। वहीं ट्रॉफी उठाए कप्तान रहाणे के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट गदगद कर देती है। इसके बाद कोच रवि शास्त्री टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आते हैं।

इस दौरान शास्त्री कहते हैं 36 रन पर आउट होने के बाद यह अवास्तविक सा लगता है। यह जीत रातों-रात नहीं आई है, इस जज्बे के लिए हमने एक लंबा समय तय किया है। इस लम्हे का भरपूर आनंद लो, इसे ऐसे ही मत जाने दो। शास्त्री ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की दिलखोल तारीफ की। खास बात इस बीच पूरा ड्रेसिंग रूम तालियों और सीटियों से गूंजता रहा।

इन तीन खिलाड़ियों का भी बढ़ाया मनोबल

टीम की ऐतिहासिक जीत पर कोच शास्त्री ने वाशिंगटन सुंदर,शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन जैसे नए खिलाडिय़ों के योगदान की जमकर सराहना की। सुंदर नेट गेंदबाज के तौर पर आए थे,जबकि नटराजन नेट गेंदबाज थे। मगर उन्होंने अपना शानदार खेल दिखाया। दरअसल सुंदर ने ऐसी बल्लेबाजी की जैसे कि उन्होंने पहले ही 20 टेस्ट खेल लिए हो। 

ऐसा ही कुछ शार्दुल के साथ भी हुआ। शास्त्री फिजियो की भी तारीफ करना नहीं भूले और पूरे दौरे में जिस तरह से खिलाड़ी चोटिल हो रहे थे,उसके मद्देनजर टीम के इस सपोर्ट स्टाफ का काम काफी ज्यादा बढ़ गया था।