भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने के चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गये थे। हॉन्गकॉन्ग के मैच के बाद खबर आई थी कि जडेजा चोट के कारण अब एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि जडेजा की घुटने की सर्जरी हो गयी है। जडेजा ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी।

एशिया कप 2022 में रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में थे। लीग स्टेज के दोनों मैचों उनका प्रदर्शन बेहतरीन था। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ इकोनोमिकल गेंदबाज़ी की थी। दोनों ही मैचों में जडेजा की भूमिका अहम थी। जडेजा ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला जिसमें फोटो में वो हॉस्टपिटल में बेड पर लेते हुए हैं। जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "सर्जरी सफल रही। समर्थन और भागीदारी के लिए धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोग हैं- बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
आपको बता दें की हॉन्गकॉन्ग मैच के बाद जडेजा को दाएं घुटने में चोट लग गयी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप खेलना अभी पक्का नहीं है। हालाँकि कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अभी से कुछ अनुमान नहीं लगा सकते है। द्रविड़ ने कहा था कि जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वो फ़िलहाल एशिया कप से बाहर हुए है। उन्हें अभी वर्ल्ड कप से बाहर मानना ठीक नहीं होगा। वो मेडिकल टीम की देखरेख में है और जब तक वहां कुछ स्पष्ट नहीं होता हम कुछ नहीं कह सकते। रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक अक्षर पटेल को प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिला है। जडेजा के चोटिल होने के बाद भारत ने अपने दोनों मैच गंवाए है। अब भारत का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।