BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- "साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है"◾यह पुल नहीं बल्कि बिहार सरकार की विश्वसनीयता है जो ढह गई - शाहनवाज हुसैन◾नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के कारण विपक्षी दलों की बैठक टली◾ भागलपुर पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- "बिहार में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण"◾TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका,जून में ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश◾बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल◾कर्नाटक के CM सिद्दारमैया का आरोप, कहा- भाजपा लोगों को मुफ्त बिजली योजना के दुरुपयोग के लिए उकसा रही है◾RBI डिप्टी गवर्नर बोले - 'बैंकिंग में गवर्नेंस गैप को दूर करने का सही समय'◾

Social Media पर RCB  फैंस बौखलाए, हार के कारण Gill और उनकी बहन के ऊपर की अभद्र टिप्पणी

शुभमन गिल ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच के दौरान अपना लगातार दूसरा आईपीएल शतक ठोंका। बैंगलोर ने पहले विराट कोहली के 61 गेंदों पर 101 रन की मदद से गुजरात के सामने 198 रन का लक्ष्य रखा था। हालांकि गिल का शतक विराट के शतक पर भारी पड़ गया और आरसीबी मुकाबला हार गई, जिस वजह से वो टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। वहीं इस हार के बाद कुछ आरसीबी फैंस कट्टर हो चुके हैं। वो सोशल मीडिया पर  इस हार का जिम्मेदार शुभमन गिल को ठहराया है और उनकी बहन को लेकर लगातार गाली गलौज कर रहे हैं।

दरअसल आपको यह तो पता ही है कि आईपीएल के अंतिम मुकाबले में क्या हुआ। जो भी हुआ और उसके बाद जो हुआ वो बहुत ज्यादा गलत हुआ। पहले आरसीबी हार गई, इसका दुख हमें भी हैं, लेकिन हार के बाद आरसीबी के फैंस जिस तरह से बौखला गए है, वो समझ से पड़े हैं। ऐसा बौखला चुके हैं कि शुभमन गिल की बहन को गाली देना शुरू कर दिया। आरसीबी की इस हार में आखिर गिल की बहन का क्या दोष हैं। उस लड़की ने आखिर क्या किया हैं। चलो बहन ने कुछ नहीं किया है, भाई ने भी तो कुछ नहीं किया हैं। उसने तो शतक लगाया और विपक्षी टीम को हरा दिया। अगर आरसीबी जीत सकती थी तो गिल को आउट कर देते उनके गेंदबाज। हमने भी सभी मुकाबले देखे आरसीबी के, लेकिन सिराज को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा। गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज भी लगातार फ्लॉप रहे अगर विराट-डुप्लेसिस को साइड कर दे तो। 

ऐसे में आप जैसे कमजोर लोग जो टीम के हार का जिम्मा दूसरों पर डाल रहे हैं, उससे कोई फायदा नहीं होने वाला हैं। आरसीबी के कप्तान खुद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि वो उस तरह का नहीं खेले इसलिए वो जीत हासिल करना डिजर्व भी नहीं करते थे। तो जब आरसीबी के प्लेयर खुद कह रहे हैं कि उन्होंने एक चैंपियन की तरह नहीं खेला, तो इसमें शुभमन गिल का हाथ कैसे है आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर करने में। बस इसलिए कि आरसीबी के लिए निर्णायक मुकाबले में विपक्षी टीम से गिल ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी इसलिए। ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं, आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने का मुख्य कारण था, उनकी खुद की कमजोरी। 3-4 खिलाड़ी को छोड़ कर किसी ने भी पूरे लीग स्टेज के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। और किसी एक खिलाड़ी के दम पर आप एक मुकाबले को जीत जरूर सकते है मगर एक टूर्नामेंट नहीं। उसके लिए प्लेइंग-11 के साथ साथ डग आउट में बैठे खिलाड़ी, मैनेजमेंट को भी बड़ा योगदान देना पड़ता हैं। तो किसी और के ऊपर उंगली उठाने से पहले एक बार खुद के अंदर जरूर झांके।

हालांकि इस पर कारवाई भी की जा सकती है जैसा कि दिल्ली कमिशन फॉर वुमन की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल कही हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “शुभमन गिल की बहन को गाली देने वाले ट्रोलर्स को देखना बेहद शर्मनाक है। पहले हमने विराट कोहली की बेटी को गाली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। डीसीडब्ल्यू उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गिल की बहन को भी अपशब्द कहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! हालांकि हम सब चाहेंगे कि इस तरह की करतूत बंद हो, जो कि इनवारमेनट खराब करते रहते हैं। ऐसा लगता है इन लोगों के पास खुद का कोई काम नहीं है, बस दिन पर सोशल मीडिया का फ्री यूज कर समाज और लोगों को डिस्टर्ब करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत हैं। तो देखते हैं स्वाति मालीवाल कब तक अपनी बात पर खड़ी उतर पाती हैं।