BREAKING NEWS

शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾

Rishabh Pant एक्सिडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव, जल्द फिल्ड पर लौटने की कही बात

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इस दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बीते साल के अंत में 30 दिसंबर को जब वो अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अपने घर जा रहे थे, तब उनका एक्सिडेंट हो गया था। जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। वो उस दिन के सुबह में दिल्ली से रुड़की अपने कार में अकेले ही जा रहे थे, जिसके बाद ऐसा हुआ। वहीं अब वो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन-धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में हो रहा हैं। कल रिकवरी के दौरान एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और कई वापसी की बात कही। 

उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि सबसे पहले अपने फैंस,टीममेट्स, डॉक्टर्स और फिजियो को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया और दुआ की। फील्ड पर जल्द आप सबसे मिलूंगा। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं।मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। धन्यवाद बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए। इसी दोनों ट्वीट को मिक्स कर ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट के जरिए मैसेज शेयर किया है, जिसपर उनके साथी और भी कई खिलाड़ी, उनके फैंस उनके जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना, दिल्ली कैपिटल्स, नवदीप सैनी सभी ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया हैं।

इसके बाद ऋषभ पंत ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने स्पेशली उन दो लोगों का जिक्र करते हुए धन्यवाद किया है, जो कि उन्हें सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को स्वीकार करना चाहिए जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच जाउं। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा। ऋषभ पंत ने रजत और निशु के नाम के साथ-साथ उनकी तस्वीर भी शेयर की हैं। 

वही ऋषभ पंत की वापसी फील्ड पर कब होती है, ये तो देखने वाली बात होगी। खबर के अनुसार उनकी वापसी आईपीएल तक तो नामुमकिन हैं। हालांकि कुछ का यह भी मानना है कि वो इस पूरे साल क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। वहीं अगर ऐसा होता है तो वो इस साल होने वाले विश्व कप में भी ऋषभ नहीं खेल पाएंगे।