एशिया कप के सुपर -4 में रविवार 4 सितम्बर को पाकिस्तान ने लीग स्टेज की हार का बदला लेते हुए भारत को पांच विकेट से हराया। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए, शानदार शुरुआत की थी और दोनों ओपनरों ने तेज़ी से रन बनाए थे। हालाँकि इस इस मैच में केवल विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 50 से अधिक रन बनाए। विराट के अलाव कोई भी बल्लेबाज़ 30 का आकड़ा भी नहीं छू पाया। भारत की हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बयान देते हुए कहा की अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों से कुछ सीखो।

आकाश चोपड़ा का कहना है, सीख कहीं से भी मिले, ले लेनी चाहिए। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का उदाहरण देते हुए कहा गुरबाज इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे है, वो बड़े शॉट्स लगाने के साथ लंबी पारियां भी खेल रहे हैं.” आपको बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के पहले मुकाबले में 45 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली थी.इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को लेकर कहा कि,ओपनर्स को लम्बी पारी खेलने की जरुरत है। आकाश चोपड़ा ने कहा “रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में कदमों का इस्तेमाल किया, राहुल ने भी शानदार शॉर्ट लगाए. भारत की शुरुआत देखकर पाकिस्तान को भी लगा होगा कि आज तो, 200 से अधिक चेज करना होगा. मगर दोनों खिलाड़ी 28-28 रन बनाकर आउट हो गए.” इसके आगे आकाश ने कहा “दोनों ही खिलाड़ी बड़े शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। सीख किसी से भी मिले ले लेनी चाहिए. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी शॉट मारे मगर उन्होंने 45 गेंदें भी खेली. अगर भारतीय ओपनर भी इतनी गेंदें खेलेंगे तो बड़ा स्कोर कर सकते हैं. ”
आप को बता दें कि भारत का आज शाम सुपर-4 में श्रीलंका के साथ मैच है और भारत के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला है। श्रीलंका सुपर चार का अपना पहला मुकाबला जीतकर फॉर्म में हैं। अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो यहाँ से अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे है। वहीँ श्रीलंका भी चाहेगा की आज का मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने की अपनी स्थिति को और मजबूत करे।