भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर Sania Mirza ने कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही सानिया ने बेटे को जन्म दिया उसके बाद से बॉलीवुड से उनको बधाईयों का तांता लग गया था।

बता दें कि सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है। सानिया आजकल पारिवारिक जिंदगी का अच्छे से लुत्फ उठा रही हैं। इस दौरान वे अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
नए हीरो हैं इजहान सोशल मीडिया के

Sania Mirza ने बेटे इजहान की एक नई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सानिया ने इजहान को एक कंबल में लपेट रखा है। खास बात यह है कि इस कंबल पर अंग्रेजी शब्दों में इजहान का नाम भी छपा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही लगभग 2 लाखा 80 हजार लोगों ने इसको लाइक भी कर डाला है।
https://www.instagram.com/p/BqczBL5n-VG/?utm_source=ig_embedये कहा फराह खान और दीया मिर्जा ने

इस पोस्ट पर बॉलीवुड की निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- 'मेरी जानू इजहान'। जबकि बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इजहान के लिए दिल बनाकर भेजे हैं।

कई तस्वीरें पोस्ट की हैं Sania Mirza ने

बता दें कि Sania Mirza ने अपने बेटे का नाम इजहान रखा है। अभी कुछ दिनों पहले ही सानिया ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- 'मुझे एक मां के तौर पर और मेरे बेटे इजान को इस दुनिया में आए हुए 5 दिन हो गए हैं। हम दोनों ही उसको पापा को मैच में खेलते हुए देख रहे हैं। इस खुशी के बीच मुझे आखिरकार ऑनलाइन होकर मैसेज और बधाइयां चेक करने का समय भी मिल गया। शोएब और मैं आपकी बधाइयों से बहुत खुश हैं। आप सभी को बहुत धन्यवाद।
https://www.instagram.com/p/BptlClyFcea/?utm_source=ig_embedवापसी करने की तैयारी है अब Sania Mirza की

लंबे ब्रेक के बाद अब Sania Mirza ने सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का फैसला किया है। सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन तैयारियों का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- \"लंबे समय बाद जिम गई हूं। इस दौरान मैं किसी बच्चे की तरह से उत्साहित हूं। वापसी की शुरूआत कहीं से तो करनी ही थी, तो अपने जन्मदिन पर क्यों नहीं।\" इस दौरान सानिया ने इंडिया की जर्सी पहने हुए अपने दोनों हाथों में डंबल उठा रखे हैं।
https://twitter.com/MirzaSania/status/1063421337413214215