साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में 0-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम में कुछ कमियां बताई हैं। इस बीच द्रविड़ ने बताया अभी टीम की बल्लेबाजी में बैलेंस ठीक नहीं है। कुछ हरफमौला खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं, जिस वजह से बैलेंस काफी ज्यादा गड़बड़ाया हुआ है। नए मुख्य कोच की मानें तो टीम में अब भी 6,7 नंबर पर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी अब भी खल रही है।
द्रविड़ ने कहा ,टीम की लय संतुलन पर निर्भर करती है। अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं और छठे, सातवें , आठवें नंबर पर हरफनमौला के रूप में विकल्प प्रदान करते हैं, वे चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। द्रविड़ का इशारा हार्दिक पंड्या और जडेजा की ओर था जो फिटनेस कारणों से बाहर हैं।
राहुल की कप्तानी पर कही ये बात...
के एल राहुल की कप्तानी के बारे में पूछने पर कोच ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि वह उपलब्ध टीम से जो सर्वश्रेष्ठ कर सकता था, उसने किया। मुझे लगता है कि उसने अच्छा काम किया । हारने पर यह सब आसान नहीं होता लेकिन उसने अभी शुरूआत ही की है। वह समय के साथ सीखेगा और कप्तानी का मतलब अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी है। जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। वनडे टीम में कुछ कमी रह गई लेकिन उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। वह समय के साथ बतौर कप्तान निखरेगा।
20 से 40वें ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाजों ने दिशा खो दी। द्रविड़ ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा, हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। लेकिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने पर दक्षिण अफ्रीका ने 290 के करीब रन बनाये और अब हम देखें तो दोनों मैचों में 30वें ओवर के बाद हम लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में थे।
गौरतलब है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है। भारत को इससे पहले टेस्ट सीरीज भी 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी दी।