दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से ठीक पहले एक बहुत बड़ा नाम अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक रहे शेन वॉटसन को अपना असिस्टेंट कोच बनाया है। हालाँकि दिल्ली के पास अजित अगरकर के तौर पर असिस्टेंट कोच पहले से था लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने शेन वॉटसन को भी अपनी कोचिंग टीम में जगह दी है।
Winner of the inaugural IPL in 2008 ➡️ Winner of the 2018 IPL and Player of the Final ➡️ Joins Delhi Capitals as Assistant Coach to help in the quest for our first IPL title 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 15, 2022
Join us in giving @ShaneRWatson33 a hearty welcome 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/EkCRcJpU4S
शेन वॉटसन आईपीएल का बड़ा नाम रहे हैं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल खिताब जीते हैं। शेन वॉटसन आरसीबी के लिए भी आईपीएल खेले हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपने करियर का अंत किया था। वॉटसन 2020 में आखिरी बार आईपीएल खेले और इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
वॉटसन के एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के काफी करीब रहने से उनके खेल की समझ और ज्यादा बढ़ी है और यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। आपको बता दें दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग हैं। वहीं इनके गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स और बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे हैं।