भारतीय टीम को अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होना है। लेकिन उस वक्त कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही इंग्लैंड दौरे पर होंगे, ऐसे में दोनों खिलाडियों की गैर मौजदगी में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। दरअसल भारतीय टीम को आने वाली 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। जबकि इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
बता दें, इंग्लैंड दौरे पर जो खिलाड़ी रवाना हुए है वे श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं हैं। वो अब श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, जिसके लिए 10 जून को टीम की घोषणा की गई।
खास बात शिखर धवन के नेतृत्व में श्रीलंका टूर खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कमान गब्बर के हाथों सौंपी गई है। जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मनीष पांडे की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम में वापसी हुई है।
इस बीच शिखर धवन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिए कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'देश की कप्तानी करने का मौका मिलने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। शुभकामनाओं के लिए सबको शुक्रिया। धवन के ये पोस्ट शेयर करने के बाद से फैंस का उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया है।
वैसे से इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम एक साथ दो सीरीज खेलने जा रही है।एक तरफ विराट की कप्तानी में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी हो रही है। वहीं, श्रीलंका दौरे की बात करें तो 13 से 25 जुलाई के बीच में पूरी सीरीज करवाने की तैयारी है इसमें तीन ODI और T20 खेले जाएंगे। एक तरफ 13, 16 और 18 जुलाई को वनडे मैच होंगे, वहीं 21, 23 और 25 जुलाई को T20 मैच खेले जाएंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार:-
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।