World Cup टीम में नहीं मिली जगह फिर Shikhar Dhawan ने इस अंदाज़ में भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामाएं

आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ को इस बार वर्ल्ड कप टीम जगह न मिलने पर क्रिकेट फैंस काफी दुखी है। लेकिन दूसरी तरफ खुद शिखर धवन ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देख क्रिकेट फैंस के दिल में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई है। टीम में शामिल नहीं होने के बाद भी धवन ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए खास ट्वीट किया है।
World Cup टीम में नहीं मिली जगह फिर Shikhar Dhawan ने इस अंदाज़ में भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामाएं
Published on
5 अक्टूबर से होने वाला वर्ल्ड कप के लिए भारतयी टीम का ऐलान हो चूका है, रोहित शर्मा की कप्तानी में सिलेक्टर्स ने 15 मेंबर की टीम चुनी ली है। जिसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन को नहीं चुना गया है, जिसके बाद उनके फैंस ने काफी नाराज़गी भी दिखाई और आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ को इस बार वर्ल्ड कप टीम जगह न मिलने पर क्रिकेट फैंस काफी दुखी है। लेकिन दूसरी तरफ खुद शिखर धवन ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देख क्रिकेट फैंस के दिल में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई है। टीम में शामिल नहीं होने के बाद भी धवन ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए खास ट्वीट किया है। 
शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं, जिनका चयन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए हुआ है। धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे टीम के साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएं। उम्मीद है कि आप वर्ल्ड कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित कर सकते हैं! पूरी कोशिश करो, टीम इंडिया!"
इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस ने धवन को "मोस्ट सेल्फलेस" क्रिकेट बताया। जबकि एक फैन ने लिखा,"शिखर धवन अपने चयन को लेकर कोई परवाह नहीं करते. वह अब भी मुस्कुराता है, थिरकता है, कड़ी मेहनत करता है। शिखर धवन जिन्होंने सालो तक कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत की और काई बार टीम को जीत दिलाई है। धवन को प्लेयर ऑफ़ आईसीसी टूर्नामेंट के नाम से बुलाया जाता है। क्यूंकि धवन जभी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेले हैं हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। धवन 2013 और 2017 लगातार दो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। जबकि 2015 वनडे वर्ल्ड कप में वो भारत के टॉप स्कोरर रहे थे। वहीँ 2019 वर्ल्ड कप में भी उनके नाम एक शतक था। हालाँकि वो चोट के कारण बिच में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन उसके बावजूद उन्हें इस बार वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुना गया और नाही उन्हें  बाकी  खिलाड़ियों जीतने मौके दिए गए खुद की साबित करने के लिए। फिर भी धवन हस्ते हुए टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे है और इसलिए फैंस का प्यार उनके लिए और भी बढ़ गया हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com