पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले शोएब अख्तर इन दिनों लीजेंड लीग क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें वो एशिया लायंस के टीम के हिस्सा हैं। शोएब का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था। शोएब उन दिग्गजों की सूची में शामिल होते हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसुर्या जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम आता हैं।
दरअसल उन्होंने कई सारी बातों का खुलासा किया है, जिसमें सबसे बड़ी बात जो शोएब ने बोली है, वो ये है कि उन्होंने बताया कि वो भारत को काफी ज्यादा मिस करते हैं। उन्होंने कहा है कि "मैं भारत आता-जाता रहता हूं। मैंने यहां इतना काम किया है कि मेरे पास अब आधार कार्ड भी है। इससे ज्यादा में क्या कहूं? भारत ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं भारत में क्रिकेट खेलना मिस करता हूं।" इसके अलावा उन्होंने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी तारीफ करने से नहीं चुके। उन्होंने विराट कोहली के फॉर्म में वापसी पर कहा है कि विराट कोहली को फॉर्म में वापस आना ही था, इसमें कुछ नई बात नहीं है। अब उनके ऊपर कप्तानी का दबाव भी नहीं है। वह फोकस के साथ खेल रहे है और आगे भी खेलते रहेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि जब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होंगे तब उनके पास 110 शतक होंगे।
शोएब अख्तर ने एशिया कप को लेकर भी बड़ा बयान दिया और खुल कर अपनी बात सामने रखते हुए कहा है कि "अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होता है तो इसका आयोजन श्रीलंका में होना चाहिए। मैं एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को फाइनल खेलते देखना चाहता हूं। वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ भारत और पाकिस्तान फाइनल के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए।"आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार एशिया कप का वेन्यू पाकिस्तान है, मगर बीसीसीआई सचिव जय शाह के आपत्ती से इस बात पर संशय बना हुआ है कि पाकिस्तान में इस बार एशिया कप होगा। जय शाह ने साफ कर दिया है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया तो भारत अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लेगा। वहीं इस महीने के अंत में इस बात का फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा लिया जाएगा।
शोएब अख्तर की बात करें तो कतर के दोहा में चल रहे लीजेंड लीग क्रिकेट में वो खेल रहे हैं, जिसमें अभी तक वो एक ही ओवर फेंके हैं। इस लीग में तीन टीम पार्टिसिपेट की हैं। जिसके नाम हैं- इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स। अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर के नाम है, जिन्होंने 183 रन बनाए हैं तो वहीं 8 विकेट के साथ हरभजन सिंह बेस्ट गेंदबाज हैं।