BREAKING NEWS

K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾कर्नाटक उच्च न्यायालय का निर्देश, अवैध होर्डिंग्स पर अनुपालन रिपोर्ट आंखों में धूल झोंकने वाली है◾बांग्लादेश में एक नए नौसैनिक पनडुब्बी बेस का किया गया उद्घाटन◾अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह को लाया गया डिब्रूगढ़ जेल... क्या कुछ बड़ा होने वाला है? जानिए ◾यूएन ने किया खुलासा, ग्लोबल वार्मिंग से भारत के खाद्य उत्पादन में आ सकती है भारी कमी◾केरल विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित◾दिल्ली आबकारी केस: ED के सामने तीसरी बार पेश हुईं कविता, अब तक 12 लोग हो चुके हैं अरेस्ट ◾CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी की विभिन्न सेवाओं में मिलेगा स्थान◾श्रीलंका को IMF से मिला 2.9 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे किया आभार व्यक्त◾West Bengal: हावड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से टकराई कार, 3 की मौत◾

फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान टीम पर शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, फैंस ने आसिफ अली को किया जमकर ट्रोल

एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराना महंगा पड़ रहा है। पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीँ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट्स के द्वारा तीखी प्रतिक्रिया भी सुने को मिल रही है। पाकिस्तान की हार के लिए फैंस ने आसिफ अली को भी काफी ट्रोल किया। वहीं मोहम्मद रिज़वान की धीमी पारी को भी हर का ज़िम्मेदार बताया है। 

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की क्लास लगते हुए कहा ये मैनेजमेंट कुछ काम नहीं करेगा। पाकिस्तान की तरफ से ओवरऑल परफॉरमेंस ख़राब रही बैटिंग-बोलिंग और फील्डिंग में। पाकिस्तान को इन सब के बारे में सोचना पड़ेगा। इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह को भी अपने ऊपर काम करना होगा। वहीँ रिज़वान की इनिंग पर अख्तर ने बोलै की "टी20 क्रिकेट में 50 गेंदों पर 50 कौन करता है। इसे कुछ हासिल नहीं होगा। पाकिस्तान का इसे कुछ फायदा नहीं होगा।"

वहीँ बाबर आज़म के ऊपर शोएब अख्तर ने कहा "बाबर आज़म ने पुरे टूर्नामेंट में नहीं बनाए। अगर वो रन नहीं करेंगे तो कुछ नहीं कर पाएंगे।क्लास..क्लास..छोड़ो भाई। जब आप फॉर्म में होते हैं तो क्लास नजर आती है, लेकिन जब फॉर्म में नहीं होते तो क्लास नजर नहीं आती। आप पहली गेंद से ही मारने की कोशिश करते हैं।" इसके बाद शोएब ने श्रीलंका टीम को जीत की बधाई दी और कहा श्रीलंका इस एशिया कप की सबसे बेहतरीन टीम थी और उसने साबित किया। 

वहीँ सोशल मीडिया पर फंस आसिफ अली को काफी ट्रोल किया। आसिफ फाइनल मैच में अपना खता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हुए। इस पुरे एशिया कप में आसिफ अली कुछ ज्यादा नहीं कर पाए है। पिछल दो मैच में आसिफ शून्य के स्कोर पर आउट हुए है। आसिफ अली ने एशिया कप के दौरान कहा था की वो रोज़ नेट प्रैक्टिस में 100- 150 छक्के लगाते है। ताकि वो मैच में छक्के लगा सके। लेकिन जब टीम को जरुरत थी तब आसिफ अली फ्लॉप रहे जिसपर फैंस का गुस्सा उन पर फुट पड़ा और लोगो ने काफी ट्रोल किया।