Slowest Strike Rate In IPL 2023 : एक समय था जब गेंदबाज़ को लगता था डर, अब बल्ले से नहीं बन रहे रन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

Slowest Strike Rate in IPL 2023 : एक समय था जब गेंदबाज़ को लगता था डर, अब बल्ले से नहीं बन रहे रन

बता दें कि इस लिस्ट में हमने उन बल्लेबाज़ों को रखा जिन्होंने इस सीजन कम से कम 100 गेंदों का सामना किया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि इन पांच में तीन ओपनर बल्लेबाज़ हैं जो पॉवरप्ले बैटिंग करते हैं फिर भी तेज़ी से रन बनाने में नाकाम रहें है।

आईपीएल 2023 में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। हर मैच में कुछ न कुछ अलग देखने को मिलता है। इस बार आईपीएल में जहां रिंकू सिंह के बल्ले से आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के और टिम डेविड से लगातार तीन छक्के देखने को मिले और दोनों ने अपनी टीम को मैच जिताए। 
1683013928 rinku singh (3)
इस सीजन कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अभी तक अपनी तेज़ स्ट्राइक रेट के लिए जाने जा रह हैं, जैसे राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल, लखनऊ के निकोलस पूरन या फिर सीएसके के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे हों इन सबका स्ट्राइक रेट 190 के आस-पास का है। टी20 क्रिकेट ऐसा गेम हैं जिसमें आपका स्ट्राइक रेट काफी मैटर करता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं जो अपने स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से चर्चा में बने हुए है। तो आज हम टॉप पांच बल्लेबाज़ों की बात करेंगे जिनका स्ट्राइक रेट इस सीजन काफी स्लो रहा है।  
1683013982 tim david (1)
बता दें कि इस लिस्ट में हमने उन बल्लेबाज़ों को रखा जिन्होंने इस सीजन कम से कम 100 गेंदों का सामना किया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि इन पांच में तीन ओपनर बल्लेबाज़ हैं जो पॉवरप्ले बैटिंग करते हैं फिर भी तेज़ी से रन बनाने में नाकाम रहें है। 
1683013998 mayank agrawal (1)
1. मयंक अग्रवाल -110. 45 sr :
पहले नंबर है मयंक अग्रवाल जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए दिखे थे। उन्होंने इस सीजन 8 मैच खेले हैं, जिनमे 21 की एवरेज के साथ 169 रन बनाए है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 110. 45 का रहा है। 
1683014016 kl rahul 5
2. केएल राहुल -113.22 sr :
वहीँ दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में लखनऊ सुपरजाइंट्स  के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल का नाम है। जो इस सीजन अपने लौ स्ट्राइक रेट के काफी ट्रोल भी हुए हैं। राहुल ने इस सीजन अब खेले 9 मैचों में 34 की एवरेज से 274 रन बनाए है और उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट केवल 113.22 का रहा है। यही कारण भी है की कई बार लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई है। हालाँकि लखनऊ ने ही इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 257 रन बनाया है लेकिन उसमें भी राहुल 9 गेंदों पर केवल 12 रन ही बना पाए थे। 
1683014030 rahul tripaaathi
3. राहुल त्रिपाठी-114. 86 sr :
इसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी है जो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। राहुल तीन नंबर पर बैटिंग करते है और इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए राहुल कई बड़ी और अच्छी पारियां खेली है। लेकिन इस सीजन उनका बल्ला काफी शांत रहा है। राहुल ने 8 मैचों में 24 की एवरेज से 170 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट केवल 114. 86 है। 
1683014043 david warer 0
 4. डेविड वॉर्नर -118 sr :
इसके बाद चौथे नंबर पर वो बल्लेबाज़ है जिसे हम उम्मीद नहीं करते हैं कि वो बल्लेबाज़ इतने स्लो स्ट्राइक रेट से बैटिंग करेगा। तीन बार यह खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीत चूका है। लेकिन इस सीजन इसमें वो बात नज़र नहीं आ रही है। यह कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वाँर्नर है। जो इस सीजन अपने स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना झेल चुके है। वार्नर ने अब तक 8 मैचों में 38 की एवरेज से 306 रन बनाए है और वो ऑरेंज कैप की रेस में सातवें नंबर पर है। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 118 का है इस सीजन। वॉर्नर ने चार अर्धशतक भी लगाए हैं लेकिन  यह उनके टीम के काम नहीं आ पाए है। 
1683014065 hardik pandya 8
5. हार्दिक पांड्या- 119 sr :
वहीँ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या, मैं उम्मीद नहीं कर रहा था की हार्दिक का नाम इस लिस्ट में होगा क्यूंकि उनका भी स्ट्राइक रेट काफी हाई रहता है लेकिन जब से वो गुजरात के कप्तान बने हैं थोड़ा और समय लेकर खेल रहे है। हार्दिक ने इस सीजन अब तक 7 मैच में 22 की एवरेज से 154 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 119 का रहा है। तो यह थे टॉप फाइव बैट्समैन लोवेस्ट स्ट्राइक रेट के साथ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।