पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के पहले कोहली अपने घरेलू टेस्ट सीजन में खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए यह सीरीज उनके लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है।
विराट ने इस साल अब तक 12 टेस्ट पारियों में केवल 250 रन बनाए हैं, उनका औसत 22.72 का रहा है और वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 13 टेस्ट में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं।
गांगुली ने इस सीरीज को विराट के लिए बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा, “विराट एक चैंपियन बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है। 2014 में उन्होंने चार शतक लगाए थे और 2018 में भी एक शतक बनाया। वह इस सीरीज को यादगार बनाना चाहेंगे, क्योंकि यह उनका ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है।”
2014 में दिखाया था दम
10 साल पहले, 25 साल के विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। भले ही भारत वह सीरीज 0-2 से हार गया था, लेकिन कोहली ने 692 रन बनाए और हर पारी में स्टीव स्मिथ को टक्कर दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्यार जगजाहिर है, जहां उन्होंने 25 टेस्ट में 8 शतक लगाकर 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
हालांकि, हालिया फॉर्म उनकी चिंता का कारण है। भारत में हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 192 रन बनाए, औसत 21.33 का रहा और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। खासतौर पर स्पिनर्स के खिलाफ उनकी परेशानी साफ नजर आई। उनके स्कोर कुछ ऐसे रहे: 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4 और 1।
गांगुली ने दिया भरोसा
लेकिन सौरव गांगुली को कोहली की फॉर्म की ज्यादा चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि हालिया न्यूजीलैंड सीरीज में पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होगा।
गांगुली ने कहा, “मैं न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। वहां की पिचें बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छी पिचें होंगी, जो कोहली को पसंद आएंगी। मैं पूरी तरह भरोसा करता हूं कि विराट इस सीरीज में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।”
अब देखना होगा कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपने रिकॉर्ड को बरकरार रख पाते हैं या नहीं। उनके लिए यह सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है।