भारत के शीर्ष पहलवानों के उनकी सलाह के बिना खेल मंत्रालय द्वारा निगरानी समिति गठित किये जाने पर निराशा व्यक्त किये जाने के बाद सूत्रों ने 'आईएनएस' से कहा कि सरकार पैनल में और नाम जोड़ सकती है जो भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण और भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की जांच करेगा।
सूत्रों ने कहा, 'समिति के गठन के बाद पहलवानों ने खेल मंत्री से मुलाकात की और उन्हें कुछ नाम सुझाये। उन्हें वादा किया गया कि और सदस्य जोड़े जाएंगे तथा उन्हें न्याय दिया जाएगा।'
उल्लेखनीय है कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मालिक ने यह कहते हुए नाराजगी जताई थी कि एमसी मैरीकॉम के नेतृत्व में निगरानी समिति गठित करने से पहले सरकार ने उनके साथ विचार-विमर्श नहीं किया।
गुरूवार को सरकार ने एक से पांच फरवरी तक क्रोएशिया में होने वाले पहले रैंकिंग सीरीज जागरेब ओपन ग्रां प्री में हिस्सा लेने के लिए 55 सदस्यीय भारतीय पुरुष और महिला कुश्ती दल को सरकार के खर्चे पर मंजूरी दे दी थी।
इन 55 सदस्यों में 12 महिला पहलवान, 11 ग्रीको रोमन पहलवान और 13 फ्री स्टाइल पहलवान शामिल हैं। इस दल की निगरानी समिति ने सिफारिश की थी।
फिलहाल यह पता नहीं है कि बजरंग, विनेश और रवि इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे या नहीं क्योंकि उन्होंने कहा है कि बृज भूषण को बर्खास्त किये जाने तक वे किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
बुधवार रात तक बजरंग और विनेश इस बात पर अड़े थे कि वे क्रोएशिया नहीं जाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले एक-दो दिनों में क्या होता है।