साउथ अफ्रीका की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 0-2 से करारी हार दे दी है। बता दें कि साउथ अफ्रीका औैर श्रीलंका के बीच में अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद वनडे के दोनों मैंचों में जीत दर्ज करा दी है।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में तीसरा वनडे मैच आज कैंडी में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के युवा Cricketer रीजा हैंन्ड्रिक्स ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में डेब्यू किया है।
डेब्यू मैच में बना दिया शतक

साउथ अफ्रीका के Cricketer रीजा हैन्ड्रिक्स ने अपने वनडे कैरियर के पहले वनडे मैच में शतक जड़कर सबको ही हैरान कर दिया है। रीजा को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था।

कैंडी में जब रीजा को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। हैन्ड्रिक्स ने 89 गेंदों में 102 रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 चौक्के और 1 छक्का मारा। इस दौरान रीजा का 114.60 की स्ट्राहक रेट था। हैन्ड्रिक्स अबतक दक्षिण अफ्रीका के लिए 12 टी20 मैच खेले हैं।

दक्षिण अफ्रीका है मजबूत स्थिति में

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो Cricketer हैंड्रिक्स ने छठे ओवर में क्विंटर डि कॉक के विकेट गिरने पर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए।

हैंड्रिक्स ने हाशिम अमला के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी की। हैन्ड्रिक्स ने जेपी ड्यूृमिनी के साथ मिलकर 78 रन जोड़े। रीजा हैन्ड्रिक्स को 35वें ओवर में लाहिरू कुमार ने बोल्ड कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के 42 ओवरों के बाद 257/4 रन बना लिए थे।
