लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

Special Olympic Games Berlin 2023 : एक शाम खिलाड़ियों के नाम

“स्पेशल ओलंपिक गेम्स बर्लिन, 2023” ऐसे गेम्स जो न केवल खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे समाज में विकलांग खिलाड़ियों के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाती है | इन्हीं खेलों का आगाज जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 17 जून, 2023 से 25 जून, 2023 के बीच किया जा रहा है |

“स्पेशल ओलंपिक गेम्स बर्लिन, 2023” ऐसे गेम्स जो न केवल खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे समाज में विकलांग खिलाड़ियों के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाती है | इन्हीं खेलों का आगाज जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 17 जून, 2023 से 25 जून, 2023  के बीच किया जा रहा है | जानकारी के लिए बता दे कि बर्लिन में विशेष ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ना केवल भारत बल्कि 190 देशों के 7000 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं | बता दें कि अकेले भारत से ही 200 से अधिक खिलाड़ी बर्लिन जा रहे हैं, जो हमारे देश का नाम रोशन करेंगे |  

इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और “Flame Of Hope” को इन खिलाड़ियों तक पहुंचाने के लिए 8 जून, 2023 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में “Flame of Hope And Send Off Ceremony” का आयोजन किया गया |  जिसमें भारत के केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे | इनके साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्षा पीटी उषा, बर्लिन जाने वाले दो बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मसाल लेकर स्टेडियम में पधारी, जिसके साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई | 

अतिथियों का आगमन

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथियों का “स्पेशल ओलंपिक भारत” की चेयरपर्सन डॉ मल्लिका नड्डा द्वारा भेंट देकर स्वागत किया गया |  साथ ही अध्यक्षा पीटी ऊषा, चेयरमैन सतीश पिल्लई जी, IPS Spl Commissioner Of Police Robin Hibu का भी स्वागत किया गया |  इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित हुए खास मेहमानों का भी खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया, जिनमे पंजाब केसरी की डायरेक्टर एवं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा, द ललित होटल की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योत्सना सुरी, उपासना अरोरा, सतीश उपाध्याय, टाटा स्टील, हर्बललाइफ, “ABHI AND NIYU” से नियु शामिल थी |

केंद्रीय मंत्री का संबोधन

“स्पेशल ओलंपिक भारत” की चेयरपर्सन डॉ मल्लिका नड्डा द्वारा सभी खिलाड़ियों को बर्लिन में होने वाले स्पेशल ओलंपिक गेम्स से संबंधित जानकारी दी गई, साथ ही 17 जून से 25 जून के बीच होने वाले खेलों के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया गया | इन्हीं के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्षा पीटी उषा द्वारा बर्लिन जाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया | खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को अपने संबोधन से भावविभोर कर दिया |  उन्होंने कहा कि “ऐसे गेम्स हमारे देश के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही जरूरी है, हमें हमारे खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है | उन्होंने कहा कि इस साल सितंबर के अंत में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी हमारे खिलाड़ी तैयार है और हमारे खिलाड़ी पहले से अधिक मेडल जीतकर भारत लाएंगे | उन्होंने भारत सरकार की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि देश के खिलाड़ियों को उन सभी आवश्यकताओं से परिपूर्ण किया जाएगा, जो एक खिलाड़ी के जीवन में आती है साथ ही उन्होंने आने वाली कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी | 

इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मौजूद रहे गुडविल एंबेसडर और बॉलीवुड के मशहूर गायक कलाकार सोनू निगम | जिनके आते ही खिलाड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया | गायक कलाकार सोनू निगम ने अपने गीतों के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, साथ ही आने वाले गेम्स के लिए बधाइयां भी दी | उन्हीं के साथ स्टेज पर पधारी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, जिन्होंने बर्लिन जाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आने वाली हर समस्या से डटकर सामना करने के लिए कहा |  साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे देश में ऐसे खिलाड़ी हैं जो समाज की नजरों में उत्पन्न कमियों के होते हुए भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं | साथ ही उन्होंने हमारे देश के गौरव खिलाड़ियों का भी सम्मान किया | इस कार्यक्रम के अतिथि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के आते ही खिलाड़ियों ने उनके जीवन में आई उथल-पुथल से एक सीख सीखी और युवराज सिंह के भाषण ने सभी को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया | 

इसके बाद “डिप्टी चीफ ऑफ मिशन एंबेसी ऑफ द फेडरल रिपब्लिक आफ जर्मनी” डॉ स्टीफन ग्रैबर द्वारा खिलाड़ियों को आने वाले स्पेशल ओलंपिक गेम्स के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दी गई | जब पंजाब केसरी के द्वारा पीटी उषा से इस कार्यक्रम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी किसी से कम नहीं है, हमें आशा है कि हमारे देश के खिलाड़ी 200 से अधिक मेडल भारत लेकर आएंगे और हमारे देश का नाम रोशन करेंगे |  इसके बाद स्पेशल ओलंपिक गेम्स की स्ट्रांग सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और “ABHI AND NIYU” यूट्यूब चैनल की फाउंडर नियु से पंजाब केसरी ने बात की, जिसमें उन्होंने स्पेशल ओलंपिक गेम्स और इससे पड़ने वाले प्रभावों के फायदे बताएं | 

खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए पंजाब केसरी ने 17 से 25 जून के बीच होने वाले स्पेशल ओलंपिक गेम्स के बारे में पूछा और उनके विचार जाने | खिलाड़ियों ने कहा कि “हम हमारे देश के लिए मेडल जीतने के लिए ही जा रहे हैं, हमें किसी से डर नहीं लगता | हम देश का नाम रोशन करके ही वापस आएंगे” |

स्पेशल ओलंपिक खेलों के माध्यम से समाज में संकीर्णता को दूर किया जा सकता है और यह भी साबित किया जा सकता है कि विकलांग खिलाड़ियों में भी अद्वितीय कौशल और प्रतिभा मौजूद है | आशा है कि बर्लिन जाने वाले हमारे देश के खिलाड़ी इस बार भी हमारे देश का नाम रोशन करके ही वापस आएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।