BREAKING NEWS

भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾

Nepal vs UAE के मैच में दर्शक चढ़े पेड़ पर, आसिफ खान ने ODI क्रिकेट में लगाया सबसे तेज़ शतक

16 मार्च को ICC World Cup League 2 के 21वें राउंड का छठा मुकाबला खेला गया, नेपाल और यूएई के बीच, जहाँ यूएई ने आसिफ खान के तूफानी शतक से पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 310 रन बनाए, जिसके जवाब में नेपाल ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 9 रन से जीत हासिल की और वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की।

इस मैच में  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ शतक लगा दिया है। वहीँ इस मैच को लाइव देखने के लिए क्रिकेट फैंस की इतनी भीड़ स्टेडियम में आई थी कि सारे स्टैंड एकदम खचाखच भरे हुए थे। यहाँ तक की जिन लोगो को स्टेडियम में जाने की जगह नहीं मिली उन्होंने पेड़ो पर चढ़ कर मैच का लुफ्त उठाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

नेपाल के कीर्तिपुर में खेले गए इस में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहला विकेट 19 रन पर गिरने के बाद कप्तान वसीम की 49 गेंदों पर 63 रन और विकेटकीपर-बल्लेबाज वीरित्य अरविंद की 138 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी देखी गई, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े और स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया। इसके बाद 77 रन के अंदर नेपाल ने यूएई के चार विकेट गिराए और 38 ओवर में 175 रन पर पांच विकेट हो गए। लेकिन इसके बाद आसिफ खान का तूफ़ान देखने को मिला और खान ने अरविंद के साथ 135 रन जोड़कर स्कोर को 50 ओवर में 310 रन तक पहुंचाया। आसिफ खान ने सिर्फ 42 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 4 चौके लगाए।  नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। 

यहाँ आपको बता दें कि आसिफ का यह शतक वनडे क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट नेशन खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज़ शतक है, वहीँ ओवर-ऑल रिकॉर्ड में यह चौथा सबसे तेज़ शतक है। वहीं सबसे तेज़ वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स एक नाम है, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। 

अब नेपाल की रन चेस की बात कर ले लेते है, टारगेट का पीछा करते हुए 37 रन पर तीन विकेट गिर गए थे कुशाल भुरटेल ने 50 रन, भीम शर्की 67 रन, आरिफ शेख 52 रन और गुलशन झा के नाबाद 52 रन की मदद से नेपाल ने 44 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए। लें इसके बाद खराब रोशनी के कारण आगे का खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर नेपाल ने यह मैच 9 रन से जीता। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।