BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

Asia Cup T20 Final Match ( SL vs PAK ) : श्रीलंका बना चैंपियन, पाकिस्तान को 23 रन से हराकर जीता एशिया कप

श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया । जहां श्रीलंका ने छठीवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया था 171 रन का लक्ष्य, राजपक्षे ने खेली 71 रनों की धुआंधार पारी

भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) और वानिंदु हसरंगा (36) की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने दबाव बनाया, जिससे वह पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 42 रन ही बनाए। इस दौरान, कुसल मेंडिस (0), पथुम निसानका (8) और दनुष्का गुणाथिलका (1) जल्द ही पवेलियन लौट गए। वहीं, दूसरे छोर पर धनंजय डी सिल्वा ने कुछ शानदार शॉट लगाए।

पांचवें नंबर पर आए भानुका राजपक्षे ने डी सिल्वा के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन डी सिल्वा (28) को इफ्तिखार ने अपना शिकार बनाया, जिससे 7.4 ओवर में श्रीलंका ने 53 रनों पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इसके बाद, श्रीलंका की आधी टीम 58 रनों पर पवेलियन तब लौट गई, जब शादाब ने कप्तान दासुन शनाका (2) को बोल्ड कर दिया।

इसके बाद, श्रीलंका ने मैच में वापसी की, क्योंकि वानिंदु हसरंगा और राजपक्षे के बीच 36 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी हुई, क्योंकि हसरंगा ने तेज गति से 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। लेकिन रऊफ ने अपना तीसरा विकेट हसरंगा को आउट कर पूरा किया। इस बीच, राजपक्षे ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

20वां ओवर फेंकने आए नसीम ने एक छक्का और एक चौका समेत कुल 15 रन दिए, जिससे श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 170 रन पहुंच गया। राजपक्षे ने छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 71 और चमिका करुणारत्ने ने 14 गेंदों में 14 नाबाद रन बनाए। दोनों के बीच 31 गेंदों में 54 रनों की अटूट साझेदारी हुई।

अब पाकिस्तान को एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के लिए 171 रनों की आवश्यकता होगी।