icc ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ की घोषणा कर दी है। जुलाई महीने के लिए पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ प्रभात जयसूर्या को दिया गया है। वहीँ महिला वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी इंग्लैंड की एमा लैंब को चुना गया है। प्रभात जयसूर्या के अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी लिस्ट में शामिल थे और उनके अलावा फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन भी नॉमिनेट थे। वहीं महिला वर्ग में एमा के अलावा इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाडी नटाली स्कीवर और भारत की तेज़गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर भी नॉमिनेट थी। लेकिन बाज़ी मारी इंग्लैंड की एमा लैंब ने।
प्रभात जयसूर्या की बात करें तो उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच की दोनों परियों में 6-6 विकेट हासिल किये थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में 17 विकेट अपने नाम किये थे। जयसूर्या ने अपने पहले तीनो मैचों में 5 विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया है। जयसूर्या ने अभी तक केवल 3 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 29 विकट है। जयसूर्या ने अवार्ड मिलन के बाद कहा, "मैं इस घोषणा से खुश हूं, और मुझे आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में वोट देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

महिला वर्ग में इंग्लैंड की युवा ऑलराउंडर एमा लैंब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 234 रन बनाए थे जिसमें पहले मैच में ही 102 रन की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे मैच में 67 रन बनाए थे और आखिरी यानी तीसरे मैच में बल्ले से 65 रन और गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी लिए थे।