इसके अलावा स्टीव स्मिथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। सबसे पहले पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 63 इनिंग में 19 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर है, जो कि 13 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 इनिंग में लगाए हैं। फिर स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 59 इंनिंग में 12 शतक लगाए हैं। वहीं इन्होंने इंग्लैंड के जैक होब्स की बराबरी कर ली है, जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 71 इंनिंग में 12 शतक लगाए थे। वहीं पांचवे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 71 इनिंग में 11 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की धरती पर स्मिथ का 8वां शतक हैं और लॉर्ड्स पर दूसरा। इससे पहले स्मिथ ने 2015 में इस ऐतिहासिक मैदान पर दोहरा शतक लगाया था।