साल 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज अगले महीने 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। ऐेसे में चेन्नई सुपर किंग्स और सुरेश रैना के फैंस के लिए यह पूरा सीजन खुशियों से भरपूर रहने वाला साबित होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो मैदान पर एक बार फिर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देख सकेंगे। पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान सुरेश रैना टीम का हिस्सा नहीं थे,जबकि इस साल रैना की फैं्रचाइजी टीम सीएसके ने उन्हें रिटेन कर लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी टीम की कमान संभालने वाले हैं। वैसे इस बार सुरेश रैना टीम की नैया पार लगाने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे। क्योंकि सीएसके टीम का 13वां सीजन का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब था और टीम पहली बार प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
ऐसे में आईपीएल शुरू होने से कुछ दिनों पहले रैना खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं,क्योंकि वो यह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि इस बार उनकी तरफ से कोई कमी रह जाए।
इस दौरान रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, अगले सीजन की पूरी तैयारी है।'इसमें वे लोकल गेंदबाजों की गेंद पर जमकर हवाई शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।
दुबई जाकर आईपीएल से किया था किनारा
सुरेश रैना आईपीएल के 13 वें सीजन में चेन्नई की टीम के साथ यूएई पहुंचे थे। लेकिन किहीं निजी कारणों का हवाला देते हुए रैना बिना कोई मैच खेले इंडिया लौट आए थे। वहीं सुरेश रैना के यह सब कुछ कर देने के बाद टीम मैनेजमेंट के बीच कुछ खींचतान की खबरें भी सामने आई थी। खैर,खबरें तो यह भी आई थी कि इस बार सीएसके रैना को रिटेन नहीं करेगा,लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और वह इस साल भी सीएसके की टीम का हिस्सा हैं।
बता दें बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना सीएसके की ओर से खेलते हुए 33.28 के औसते से 4527 रन जड़े हैं। इस बीच उनके बल्ले से कई शानदार रिकॉर्ड भी निकले हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी रैना के नाम ही दर्ज था,जिसको पिछले साल ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीएसके टीम के मौजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ध्वस्त किया है।