मौजूदा समय में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ ने कोलंबो से इंग्लैंड के लिए उड़ान भर ली है। दोनों बल्लेबाजों को तीन दिन पहले ही श्रीलंका से रवाना होना था, लेकिन वीजा से जुड़े दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से उन्हें श्रीलंका में ही रूकना पड़ा। यादव और पृथ्वी शॉ खिलाड़ियों को चोटिल शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल किया है।
सूर्यकुमार ने ट्वीट कर इंग्लैंड रवाना होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा-अगला पड़ाव इंग्लैंड, भगवान का शुक्रिया। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ कल सुबह तक इंग्लैंड पहुंच जायेंगे है। वहीं लंदन पहुंचने के बाद भी उन्हें दोनों खिलाडियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करीब 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। जिसके बाद वो टेस्ट खेलने के लिए टीम में शामिल हो जायेंगे।
Counting my blessings 💫
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 3, 2021
Next stop, England! pic.twitter.com/0uuiKfvDRB
बता दें श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा रहे पृथ्वी और सूर्यकुमार सीरीज के आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। क्योंकि यह दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्रुणाल पंड्या के संपर्क में थे। इसी वजह से इन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा था।
गौरतलब है सूर्यकुमार और पृथ्वी दोनों ने ही श्रीलंका दौरे पर काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। शॉ ने जहां तीन मैच में 35 के औसत से 105 रन जड़े तो वहीं, सूर्यकुमार ने इतने ही मैच में 62 के औसत से 124 रन बटोरे। हालांकि, टी20 सीरीज में सूर्यकुमार एक ही मैच खेल पाए और उसमें उन्होंने 50 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार नहीं खेल पाए अब तक टेस्ट
सूर्यकुमार ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। यादव का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेमिसाल है, उन्होंने 77 मैच में 44 से ज्यादा के औसत से 5326 रन बनाए हैं।
वहीं, शॉ ने 5 टेस्ट में 42 से ज्यादा के औसत से 339 रन बनाए हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू पर शतक लगा चुका है। दरअसल शॉ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए पहले टेस्ट के बाद से ही इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं मिला था।