BREAKING NEWS

पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾

T20WC : पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी कायम

टी 20 वर्ल्ड कप में आज तीन मुकाबले खेले जाने थे जिसमें दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जहाँ पाकिस्तान के गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए नीदरलैंड को 91 रन पर रोक दिया। इसके बाद 37 गेंद रहते पाकिस्तान ने लक्ष्य को हासिल कर वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की। इस जीत से पाकिस्तान की सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई। बस पाकिस्तान  ये दुआ करेगा की शाम के मुकाबले में भारत साउथ अफ्रीका को हरा दे। 

पर्थ पर खेले गए मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान के गेंदबाज़ो के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। नीदरलैंड की तरफ से केवल कॉलिन एकरमेन 27 रन और कप्तान एडवर्ड 15 रन ही दहाई अंक का अकड़ा पार किया। बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 10 रन भी नहीं बना सका। पर्थ की उछाल लेती पिच पर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी की। वहीँ शादाब खान ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए। इनके अलावा मोहम्मद वसीम ने दो विकेट और शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ को एक एक विकेट मिला। 

इसके बाद छोटे लक्ष्य को चेस करते हुए पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान ने पहले ही ओवर में 11 बना कर तेज़ शुरुआत की। लेकिन दूसरे ही ओवर में ख़राब फॉर्म से गुज़र रह कप्तान बाबर आज़म एक रन लेने के प्रयास में रन आउट होगये। इसके बाद बैटिंग करने आए फखर ज़मान जिन्हे इस मैच में हैदर अली की जगह खिलाया गया और उन्होंने भी इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए रिज़वान का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर दसूरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की लेकिन फखर 8वे ओवर में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद रिज़वान और शान मसूद ने 29 गेंदों पर 30 की साझेदारी की और जब टीम को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे तब रिज़वान मीकरन की गेंद पर आउट हो गये। रिज़वान ने 49 रन बनाए। इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पाकिस्तान ने चार विकेट खोए और 14वे ओवर में जाकर इस मैच को जीता।