BREAKING NEWS

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾JI प्रमुख सिराजुल हक ने कहा- 'पाकिस्तान में राजनीतिक खींचतान के चलते लग सकता है मार्शल लॉ '◾प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾

एशिया कप के लिए टीम का एलान,अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ो को टीम में न शामिल करने से भड़के फैंस

एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय सेलक्टर्स ने टीम की घोषणा की जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बार एशिया कप का आयोजन UAE में हो रहा है। जहाँ भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। एशिया कप में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को चुना गया जिसके कारण लोगो ने टीम सेलक्शन पर सवाल उठाने चालू कर दिए है। लोगो का कहना है की भारतीय गेंदबाज़ी कमजोर लग रही अगर तेज गेंदबाज़ी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को छोड़ कर किसी के पास लम्बा अनुभव नहीं है। 

पहले आपको टीम बता देते है- टीम के कप्तान रोहित शर्मा है,के एल राहुल, विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक है। वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या,दीपक हूडा, रविंद्र जडेजा, भारत ने 3 स्पिनर्स टीम में रखे है, जिसमें रवि आश्विन,बिश्नोई,युजवेंद्र चहल,इसके बाद तीन गेंदबाज़ है जिसमें भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह,और आवेश खान। आपको बता दें की जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण एशिया कप से बाहर है और हर्षल पटेल भी। बुमराह के ना होने पर ऐसे कयास लगाए जा रह थे की अनुभव के आधार पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

 फैंस और क्रिकेट दिग्गजो का मन्ना है कि तेज गेंदबाज़ी में भारत को भुवनेश्वर कुमार के अलावा एक और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को टीम में रखना चाहिए था। लोग आवेश खान के सेलक्शन पर सवाल उठा रह है। आवेश खान वेस्टइंडीज दौरे पर काफी महंगे साबित हुए थे। लोगो का कहना है की आवेश खान के पास अनुभव नहीं और वेरिएशन भी नहीं है। वो एक ही तरह की गेंद डालते है जो की टी20 में कारगार साबित नहीं होती है। वहीँ शमी का इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन था और गुजरात को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा है। वहीं दीपक चाहर को भी बैक अप के तौर पर रखा गया है उन्हें भी टीम में नहीं चुना गया है। हालाँकि अर्शदीप ने जब से डेब्यू किया लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रह है,वेस्ट इंडीज के खिलाफ वो प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी थे अब देखना है की एशिया कप में बिना बुमराह के यह गेंदबाज़ क्या कमाल करते है।