BREAKING NEWS

रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾

Team India का New Zealand पर दबदबा बरकरार, लगातार 7वीं सीरीज में दर्ज़ की जीत

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला गया।  जहाँ भारतीय टीम ने बेहद आसान जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस भारतीय टीम ने भारत में न्यूज़ीलैंड के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा है और पिछले 34 साल से कीवी टीम का भारत में वनडे सीरीज जितने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका। 

दूसरे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो के जबरदस्त प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड की टीम को केवल 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शुरुआत ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फिन एलन को 0 के स्कोर पर आउट किया और मैच में कुल तीन विकेट लिए। वहीँ शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज एक विकेट और उनका अच्छा साथ देते हुए हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सूंदर ने दो दो विकेट लिए।  

इसके बाद छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत की और 50 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और पहले विकेट लिए शुभमन गिल के साथ 72 रन जोड़े। अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित हेनरी शिपली की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 11  रन बनाकर आउट हुए सेंटनर की गेंद पर आउट हुए।  

लेकिन एक तरफ शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारत को 8 विकेट से यह मैच जिताया। गिल नाबाद 40 रन और ईशान ने 8 रन बनाए। शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जित के साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने भारत में लगातार 7वीं वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। 1988 में पहली बार दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खली गयी थी। तब से लेकर अभी तक न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है।