भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला गया। जहाँ भारतीय टीम ने बेहद आसान जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस भारतीय टीम ने भारत में न्यूज़ीलैंड के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा है और पिछले 34 साल से कीवी टीम का भारत में वनडे सीरीज जितने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका।
दूसरे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो के जबरदस्त प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड की टीम को केवल 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शुरुआत ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फिन एलन को 0 के स्कोर पर आउट किया और मैच में कुल तीन विकेट लिए। वहीँ शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज एक विकेट और उनका अच्छा साथ देते हुए हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सूंदर ने दो दो विकेट लिए।
इसके बाद छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत की और 50 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और पहले विकेट लिए शुभमन गिल के साथ 72 रन जोड़े। अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित हेनरी शिपली की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 11 रन बनाकर आउट हुए सेंटनर की गेंद पर आउट हुए।
लेकिन एक तरफ शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारत को 8 विकेट से यह मैच जिताया। गिल नाबाद 40 रन और ईशान ने 8 रन बनाए। शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जित के साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने भारत में लगातार 7वीं वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। 1988 में पहली बार दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खली गयी थी। तब से लेकर अभी तक न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है।