लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

साउथ अफ्रीका टीम के ये 5 धुरंधर नहीं दिखेंगे 2019 के विश्व कप के बाद, टीम को सकता है भारी नुकसान

NULL

क्रिकेट का सबसे बड़ा महायुद्ध यानी विश्व कप को शुरू होने में लगभग अब 1 महीने का ही समय रह गया है। विश्व कप हर चार साल के बाद होता है और क्रिकेट फैन्स की इस टूनामेंट पर निगाहें होती हैं। वहीं हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि वह विश्व कप में अपने देश के लिए खेले और गर्व बढ़ाए।

south africa odi 2277544 835x547 m

साउथ अफ्रीका की टीम हस मामले में सबसे ज्याद बदकिस्मत रही है। क्योंकि विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने सफर साल 1992 से शुरू किया था और आज तक भी एक बार भी विश्व कप चैंपियन का खिताब अपने नाम नहीं किया है।

56837341 112273069969441 3340392972103962844 n

हमेशा ही विश्व कप की दावेदारी में साऊथ अफ्रीका की टीम मजबूत रही है लेकिन वह कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी है। साउथ अफ्रीका की टीम से जैक कैलिस ने सबसे ज्यादा 5 विश्व कप खेले हैं। आज हम आपको साउथ अफ्रीका के उन 5 खिलाडिय़ों के बारे में बताएंगे जो इस साल अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं।

56260410 132996897863483 784225723720697321 n

1. इमरान ताहिर

इमरान ताहिर ने साल 2011 में विश्व कप इंटरनेशनल डेब्यू किया था उस समय उनकी उम्र 32 साल की है और अब वह 40 साल केहो चुके हैं। इमरान ताहिर वैसे मूल रूप से पाकिस्तान के हैं लेकिन वह साउथ अफ्रीका की टीम के स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। विश्व कप में इस बार इमरान ताहिर अपना 100वां वनडे मैच खेलेंगे। ताहिर ने अब तक इंटरेनशनल क्रिकेट में 98 मैैच खेले हैं और उन्होंने 162 विकेट झटके हैं।

26868007 516480688751407 8802361999422914560 n

विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 16.31 औसत से 29 विकेट अपने नाम की हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह इस बार विश्व कप में शॉन पोलक के 31 विकेट और एलन डोनाल्ड के 38 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।  इमरान ताहिर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस साल विश्व कप को अपना आखिरी वनडे टूर्नामेंट भी बता दिया है।

2. जेपी डुमिनी

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमिनी 35 साल के हैं और तीसरा विश्व कप इस साल खेलेंगे। टेस्ट क्रिकेट से पहले ही डुमिनी ने संन्यास ले लिया है। डुमिनी 6 मैच खेलने के बाद 200 वनडे मैच खेलने वाले साउथ अफ्रीका के 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे। डुमिनी ने अब तक वनडे कैरियर में 194 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 68 विकेट लिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगले विश्व कप से पहले डुमिनी भी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

25008457 167418010531789 4356398281954164736 n

3. डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दुनिया के सबसे महान गेंंदबाजों में से एक हैं। डेल स्टेन को स्टेन गन के नाम से भी क्रिकेट दुनिया में जाना जाता है। काफी लंबे से समय से चोटों की वजह से डेल स्टेन जूझ रहे हैं लेकिन वह हमेशा ही साउथ अफ्रीका के लिए वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन ने दो विश्व कप खेल चुके हैं और अब वह तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं।

33422381 200520737240426 4065061420381765632 n

इतना ही नहीं ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपना आखिरी विश्व कप खेल सकते हैं। विश्व कप में डेल स्टेन ने अब तक 14 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं।  डेल स्टेन की अभी उम्र 35 साल की है और अब तक उन्होंने 125 मैच खेलते हुए उसमें 196 विकेट अपने नाम पर किए हैं और विश्व कप में वह 4 विकेट लेकर 200 विकेट लेने का आंकड़ा भी छू लेंगे।

4. हाशिम अमला

साउथ अफीका टीम के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला 46 साल के हो चुके हैं। हाशिम आमला ने अपने नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 वनडे क्रिकेट में अपने नाम यह रिकॉर्ड बनाया है। हाशिम अमला एक समय में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिसकी वजह से उनकी तुलना विराट कोहली से करने लगे थे।

50624112 1809323395839645 844625792214259947 n

हालांकि अमला का पिछला साल कुछ अच्छा नहीं बिता है और उन्होंने 16 पारियों में सिर्फ 529 रन ही बनाए हैं। विश्व कप तीसरा अमला खेल रहे हैं और शायद यह आखिरी भी हो सकता है। विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए अमला ने अब तक 15 पारियों में 42.60 की औसत से 639 रन बनाए हैं।

5. फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 34 साल के हैं और वह अपना तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका की टीम के लिए खेलते हुए 134 वनडे मैचों में 46.54 की औसत से 5120 रन बनाए हैं। फाफ ने विश्व कप में 13 पारियों में 51.90 की औसत से 539 रन बनाए हैं।

47491732 325728291364145 6980103105180647919 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।