भारतीय क्रिकेट में कर्ई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम का सम्मान बढ़ाया है। भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इन सभी युवा खिलाडिय़ों के बीच में एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है जो दिखने को मिलती है।

इन युवा खिलाडिय़ों में से कुछ ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आक्रषित करके टीम में डेब्यू किया है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में डेब्यू करने से चूक गए हैं।

भारतीय टीम में साल 2019 में यह पांच खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
1. नीतिश राणा

युवा बल्लेबाज नीतिश राणा रणजी क्रिकेट दिल्ली की टीम से खेलता है। पिछले कुछ समय से नीतिश राणा बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में भी वह खेलते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं। नीतिश राणा को साल 2018 में भारतीय टीम में मौका मिलना था लेकिन उन्हें मिल नहीं पाया पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि नीतिश को साल 2019 में टीम में डेब्यू करने का मौका जरूर मिल सकता है।
2. शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2018 में अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। शुभमन गिल आईपीएल और रणजी सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल साल 2019 में भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।
3. शिवम मावी

रणजी में उत्तर प्रदेश से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने भी आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस साल आईपीएल में केकेआर टीम ने शिवम मावी को अपनी टीम में लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2019 में वह भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।
4. आवेश खान

रणजी में मध्यप्रदेश की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आवेश खान भी पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हर जगह छाए हुए हैं। क्रिकेट फैंस आवेश खान की तेज रफ्तार गेंदबाजी के दीवाने हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह इस साल भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।
5. प्रसिद्ध कृष्णा

रणजी क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट के साथ उन्होंने आईपीएल और भारत-ए में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा इस साल भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।