BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

श्रीलंका को छठी बार एशिया कप का खिताब जिताने में इन तीन खिलाड़ियों का रहा सबसे ज्यादा योगदान

रविवार को एशिया कप 2022 का फाइनल खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने शानदार जीत हासिल की। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। श्रीलंका ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाए। जिसमें भानुका राजपक्षे ने शानदार पारी खेली। वही डिफेंड करते हुए मधुसन और हसरंगा ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। 

दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले 9 ओवर तक पाकिस्तान के गेंदबाज़ो ने इस फैसले को सही भी साबित किया। श्रीलंका का एक समय स्कोर 9 ओवर में 58 रन पर पांच विकेट था और ऐसा लग रहा था की श्रीलंका की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी। लेकिन इसके बाद मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करने आए भानुका राजपक्षे ने वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर श्रीलंका की पारी को संभाला और दोनों मिलकर 58 रन की साझेदारी की इसके बाद 15 ओवर में हसरंगा के आउट होने के बाद भानुका ने  करुणारत्ने के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया। भानुका ने 45 गेंदों पर नाबाद 71 की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 

इसके बाद गेंदबाज़ी में श्रीलंका की तरफ हसरंगा ने फिर से कमाल दखाया और पाकिस्तान के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ों को आउट किया,हसरंगा जब पारी का 17वां ओवर करने आये तब क्रीज़ पर सेट बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान थे और हसरंगा ने उन्हें पहली ही गेंद पर कैच आउट कराया और इसके बाद उन्होंने आसिफ अली को बोल्ड किया जो काफी खतरनाक बल्लेबाज़ है लेकिन हसारंगा के खिलाफ वो अपना खाता भी नहीं खो पाए और पवेलियन लौट गए। इसके बाद हसारंगा ओवर की पांचवी गेंद पर खुशदिल शाह को भी आउट कर दिया। और श्रीलंका की जीत लगभग इस ओवर में तय कर दी। हसरंगा ने बल्ले से भी 21 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी।

 इस मैच में भानुका और हसरंगा के अलावा एक और खिलाड़ी था जिसने श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम् भूनिका निभाई। दाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़  प्रमोद मदुशन ने पारी की शुरआत में ही 4था ओवर करने आए और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और फखर ज़मान को लगातार दो गेंदों पर आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। इसके बाद 14वें ओवर में जब मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद के बीच 71 रन की साझेदारी होगयी थी और श्रीलंका को फिर से विकेट की जरुरत थी। तब भी मदुशन ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर श्रीलंका को सफलता दिलाई  नसीम शाह को आउट कर मैच में चारा विकेट लिए। इन तीनो खिलाड़ियों के फाइनल में शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।