लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से 2 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से 2 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 27 फरवरी को बैंगलुरु में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। दूसरे मैच को भारतीय टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी और सीरीज को 1-1 से बराबर करेगी। दूसरे टी20 मैैच के लिए इस तरह हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन।

51405678 305404093500987 1636259344903529342 n

चलिए एक नजर डालते हैं-

टॉप ऑर्डर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद भी दूसरे मैच के लिए टीम प्रशासन रोहित शर्मा को ही ओपनिंग के लिए मैदान पर उतारेगी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा से उम्मीद होगी कि वह टीम को अच्छी शुरूआत दिलाएं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच टीम को जीताएं।

51211740 122182222179232 4180320532395954402 n

 रोहित शर्मा के साथ पिछले मैच में केएल राहुल ने ओपनिंग की थी और उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शिखर धवन को आराम दिया था और केएल राहुल को मौका दिया था।

49956598 1013019545567247 1218090702405279777 n

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 24 रनों की ही पारी खेलकर आउट हो गए थे। लेकिन टी20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से शानदार पारी खेलकर सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकते हैं। दूसरे मैच में विराट कोहली हमेशा की तरह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। पंत ने कई बार अपनी आक्रमक और शानदार बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल खड़ी से बाहर निकाला है जिसके लिए वह जानें भी जाते हैं। चयनकर्ता भी पंत पर पूरा यकीन रखते हैं और उन्हें मौके देते रहते हैं।

50643976 531479667259219 7346623552297299306 n

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी ने स्लो स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया है। लेकिन इस बात में कोर्ई दोराय नहीं है कि चयनकर्ताओं और फैंस के लिए वह शानदार खिलाडिय़ों में से एक हैं। इसी वजह से दूसरे मैच में भी धोनी आखिरी ग्यारह में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में दिनेश कार्तिक ने महज 1 रन बनाया था और वह आउट हो गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक की जगह युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को आखिरी ग्यारह में मौका दिया जा सकता है। विजय शंकर को कप्तान कोहली मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ गेंदबाजी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

1521632953 Karthik Shankar1

भारतीय टीम में दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैैच में पांड्या ने बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं किया था लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए थे।

स्पिनर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल को ही मौका दिया जाएगा। उन्होंने पहले मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 1 अहम विकेट लिया था।

51570671 120617855692549 1337965365086980773 n

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में युवा स्पिनर मयंक मार्कंडे ने डेब्यू किया था ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे मैच में भी कप्तान विराट कोहली उन्हें मौका दे सकते हैं। मंयक ने पहले मैच में विकेट नहीं लिया हो लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।

फास्ट बॉलिंग

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। बुमराह ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उसमें से तीन विकेट तो बहुत अहम थे। ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे मैैच में बुमराह को खेलना तय है।

Screenshot 1 18

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने खराब गेंदबाजी करके भारत को यह मैच हरा दिया था। उमेश यादव ने इस मैच में कोर्ई भी विकेट नहीं ली थी और सबसे ज्यादा रन भी उमेश यादव ने ही दिए थे। दूसरे मैैच में उमेश यादव की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।