BREAKING NEWS

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾वाईएस शर्मिला ने केसीआर पर उठाया सवाल, कहा- 'उन्हें तेलंगाना स्थापना दिवस मनाने का अधिकार नहीं'◾जेपी नड्डा ने अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई खास बात-चीत◾दिल्ली आबकारी मामला: व्यवसायी सरथ पी रेड्डी बनेंगे ED के सरकारी गवाह ◾भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमला दहल 'प्रचंड' ने PM मोदी की सराहना ◾केरल पीएफआई मामला को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, एनआईए ने फरार आरोपी पर 3 लाख रुपये का घोषित किया इनाम ◾

Punjab Kings और Kolkata Knight Riders के बीच कल होगा मुकाबला, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है और शनिवार को इसका उसका दूसरा दिन है, 1 अप्रैल को आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाने है, जिसमें दिन का मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होगा जबकि शाम का मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है।

पंजाब और केकेआर की क्या प्लेइंग होने वाली है और कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है। पिछले सीजन की बात करें तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस बार दोनों ही टीमों में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। जहां पंजाब किंग्स ने इस साल शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया है तो वहीँ केकेआर ने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से नितीश राणा को कप्तानी का जिम्मा दिया है।  

वहीँ दोनों ही टीमों में इंजरी के चलते कई बड़े खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं बन पाए है। अगर पंजाब की बात करें तो उनके स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पैर में चोट के कारण पुरे सीजन से बाहर है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को टीम शामिल किया गया है। वहीँ मिडिल आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज़ लिअम लिविंगस्टोन भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा भी नेशनल ड्यूटी पर होने के कारण अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।

ऐसे में ओपनिंग की बात करें तो शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपन करते हुए दिख सकते है, जबकि मिडिल आर्डर में भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा और शाहरुख खान दिखेंगे, जबकि ऑल राउंडर के रूप में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन होंगे जो बल्ले के साथ डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। इसके अलावा धवन ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा को भी प्लेइंग में शामिल कर सकते हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से गेम का पैसा पलटने का दम रखते है। इसके बाद स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर राहुल चाहर और तेज़ गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और ऋषि धवन को खिला सकते है।

वहीँ केकेआर श्रेयस अय्यर की इंजरी और शाकिब अल हसन और लिटन दस के शुरुआती मैच में न होने से कमजोर दिख रही है। लेकिन फ्री भी केकेआर के पास कुछ से प्लेयर हैं जो मैच को पलट है। ओपनिंग की बात करें तो टीम वेंकटेश अय्यर और अफ़ग़ानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ जा सकते है। मिडिल आर्डर में कप्तान नितीश राणा के साथ रिंकू सिंह और नारायण जगदीशन हो सकते है। जबकि ऑलराउंडर के रूप में आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर होंगे।  जबकि स्पिन गेंदबाज़ी का जिम्मा सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्थी पर होगा। 

जबकि तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उमेश यादव के साथ लॉकी फर्ग्यूसन या फिर टिम साउथी हो सकते है।  ऑन पेपर देखें तो पंजाब किंग की टीम केकेआर से थोड़ी बेहतर दिख रही है। लेकिन केकेआर के पास भी रसेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी है।  ऐसे में कल देखना होगा की मोहाली में कौन से टीम जीत के साथ शुरुआत करती है। आपको क्या लगता है दोनों टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और कौन सी टीम यह मैच जीत रही है कमेंट करके जरूर बताएं। 

पंजाब किंग्स प्लेइंग -11 : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रज़ा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, ऋषि धवन 

कोलकाता नाईट राइडर्स - वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, रिंकू सिंह, नारायण जगदीशन, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण,  वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन/टिम साउथी