आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है और शनिवार को इसका उसका दूसरा दिन है, 1 अप्रैल को आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाने है, जिसमें दिन का मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होगा जबकि शाम का मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है।
पंजाब और केकेआर की क्या प्लेइंग होने वाली है और कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है। पिछले सीजन की बात करें तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस बार दोनों ही टीमों में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। जहां पंजाब किंग्स ने इस साल शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया है तो वहीँ केकेआर ने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से नितीश राणा को कप्तानी का जिम्मा दिया है।
वहीँ दोनों ही टीमों में इंजरी के चलते कई बड़े खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं बन पाए है। अगर पंजाब की बात करें तो उनके स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पैर में चोट के कारण पुरे सीजन से बाहर है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को टीम शामिल किया गया है। वहीँ मिडिल आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज़ लिअम लिविंगस्टोन भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा भी नेशनल ड्यूटी पर होने के कारण अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।
ऐसे में ओपनिंग की बात करें तो शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपन करते हुए दिख सकते है, जबकि मिडिल आर्डर में भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा और शाहरुख खान दिखेंगे, जबकि ऑल राउंडर के रूप में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन होंगे जो बल्ले के साथ डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। इसके अलावा धवन ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा को भी प्लेइंग में शामिल कर सकते हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से गेम का पैसा पलटने का दम रखते है। इसके बाद स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर राहुल चाहर और तेज़ गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और ऋषि धवन को खिला सकते है।
वहीँ केकेआर श्रेयस अय्यर की इंजरी और शाकिब अल हसन और लिटन दस के शुरुआती मैच में न होने से कमजोर दिख रही है। लेकिन फ्री भी केकेआर के पास कुछ से प्लेयर हैं जो मैच को पलट है। ओपनिंग की बात करें तो टीम वेंकटेश अय्यर और अफ़ग़ानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ जा सकते है। मिडिल आर्डर में कप्तान नितीश राणा के साथ रिंकू सिंह और नारायण जगदीशन हो सकते है। जबकि ऑलराउंडर के रूप में आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर होंगे। जबकि स्पिन गेंदबाज़ी का जिम्मा सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्थी पर होगा।
जबकि तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उमेश यादव के साथ लॉकी फर्ग्यूसन या फिर टिम साउथी हो सकते है। ऑन पेपर देखें तो पंजाब किंग की टीम केकेआर से थोड़ी बेहतर दिख रही है। लेकिन केकेआर के पास भी रसेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी है। ऐसे में कल देखना होगा की मोहाली में कौन से टीम जीत के साथ शुरुआत करती है। आपको क्या लगता है दोनों टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और कौन सी टीम यह मैच जीत रही है कमेंट करके जरूर बताएं।