BREAKING NEWS

IPL Final 2023 CSK vs GT: बारिश ने चेन्नई Vs गुजरात IPL Final पर फेरा पानी,आईपीएल फाइनल सोमवार के लिये स्थगित◾PM मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन कर सरोवर का भी करेंगे पूजन ◾ नेपाल के निवेश IBN बोर्ड ने लोअर अरुण हाइडल परियोजना के लिए भारत के SVJN के साथ हस्ताक्षर किए जाने वाले परियोजना विकास समझौते को मंजूरी दी◾प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्दयता से कुचल रही है सरकार'◾नई इमारत गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ◾CM Biren Singh ने किया खुलास, सुरक्षा बलों द्वारा अब तक लगभग 30 "आतंकवादी" मारे गए◾'संविधान को दफन कर बनाया गया नया संसद भवन' - सौरभ भारद्वाज ◾'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾

श्रीलंका पर आखिरी प्रहार की बारी

श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे शृंखला के सारे मैच जीत चुकी भारतीय ​क्रिकेट टीम अब आखिरी टी20 मैच भी अपने नाम करके पूरी 'क्लीन स्वीप ' के साथ लौटना चाहेगी। मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत की जीत मुश्किल नहीं लग रही। भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 और वनडे शृंखला 5-0 से अपने नाम की। इस मैच से भारत को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 शृंखला की तैयारी में मदद मिलेगी।भारत इस घरेलू सत्र में कुल नौ अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलेगा और सभी शृंखलाओं में तीन मैच खेले जायेंगे। भारत 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले प्रयोग कर रहा है और यहां रिषभ पंत को आजमाया जा सकता था जिसका नाम टीम में नहीं है।

शिखर धवन पिछले सप्ताह अपनी बीमार मां के पास स्वदेश लौट चुके हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन के पास पंत को भेजने का मौका था। पांचवें वनडे में पारी का आगाज धवन की जगह अजिंक्य रहाणे ने किया था। पंज इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच खेल चुके हैं लेकिन भारत ए के लिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण इस दौरे सब बाहर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में विराट कोहली ने धवन के साथ पारी का आगाज किया था और पंत तीसरे नंबर पर उतरे थे। इन दोनों की गैर मौजूदगी में कप्तान कोहली को कुछ बदलाव करने होंगे।

हार्दिक पांड्या को पांचवें मैच में आराम दिया गया जो अंतिम एकादश में लौट सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का आखिरी टी20 मैच नहीं खेला था जब कोहली ने पांच पूर्णकालिक गेंदबाजों को उतारा था। उनके अंतिम एकादश में आने से गेंदबाजी संयोजन वनडे की तरह होगा जिसमें चार पूर्णकालिक गेंदबाजों में से चयन होगा। जसप्रीत बुमरा का खेलना तय है लेकिन यह देखना होगा कि क्या शरदुल ठाकुर को फिर मौका मिलता है या नहीं। आखिरी मैच में वह भुवनेश्वर कुमार की जगह खेले लेकिन महंगे साबित हुए।

कोहली टी20 में लेग स्पिनर को उतारना चाहते हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर और बेंगलूरू में उन्होंने युजवेंद्र, चहल और अमित मिश्रा दोनों को मौका दिया था। इस बार वह चहल और कुलदीप यादव को उतार सकते हैं। इस बीच श्रीलंका ने अपनी मूल टी20 टीम में बदलाव किये हैं। लेग स्पिनर जाफरी वांडेरसे और सीम गेंदबाजी हरफनमौला दासुन शनाका को टीम में शामिल किया गया है।तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भी चोट से उबरकर लौटे हैं। स्पिनर अकिला धनंजया को भी टीम में शामिल किया गया है।

लेग स्पिनर लक्षण संदाकन को टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और दुष्मंता चामीरा भी बाहर हैं। लसिथ मलिंगा फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सभी की नजरें हालांकि उपुल थरंगा पर लगी होगी। एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी छोड़ने के बाद यह उनका बतौर कप्तान पहला टी20 मैच होगा। आईसीसी रैंकिंग में भारत पांचवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है यानी बहुत फर्क नहीं है।